धमतरी

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक: रस्साकशी में हुई जोर आजमाइश, फुगड़ी- पिट्टूल ने किया रोमांचित
07-Oct-2022 3:31 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक: रस्साकशी में हुई जोर आजमाइश, फुगड़ी- पिट्टूल ने किया रोमांचित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 अक्टूबर।
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरुआत गुरुवार से हो गया है। शहर से लेकर गांव तक स्थानीय खेलों की प्रतियोगिता ने लोगों को उत्साह से भर दिया। शहर के हटकेशर वार्ड में शीतलापारा, लाल बगीचा, स्वामी विवेकानंद और सुभाष नगर वार्ड के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मुजगहन में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं की शुरूआत जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर की उपस्थिति में गई। जिले के अन्य नगरीय निकाय और विकासखंडों में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और लोगों की उपस्थिति में स्पर्धा शुरू हुई।

पूरे प्रदेश सहित धमतरी में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल प्रतियोगिता शुरू हुई। 6 स्तरों में आयोजित होने वाले इस ओलंपिक का पहला स्तर ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में गठित राजीव युवा मितान क्लब है। यहां 18 साल से कम, 18 से 40 और 40 से अधिक उम्र के महिला पुरूष प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। 14 प्रकार के खेलों में जहां एकल खेल बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भौंरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद हैं, वहीं समूह खेल गिल्ली-डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो खो, रस्साकशी, बाटी (कंचा) भी हैं। पूरी प्रतियोगिता नॉक आउट पद्धति से आयोजित हो रही है। स्थानीय सामग्रियों की उपलब्धता के आधार पर खेले जाने वाले इन लोक खेलों को लेकर प्रतिभागियों में बड़ी उत्सुकता है।

6 जनवरी तक चलेगी प्रतियोगिताएं
छत्तीसगढिय़ा ओलिंपिक की शुरुआत राजीव युवा मितान क्लब स्तर से हुई है। यह 11 अक्टूबर तक प्रतियोगिता चलेगी। इसके बाद 15 से 20 अक्टूबर तक जोन स्तर पर, फिर विकासखंड, नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस प्रतियोगिता में युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हो रहे है। प्रतियोगिता 6 जनवरी 2023 तक चलेगी।

इस तरह संपन्न होंगे
11 अक्टूबर तक- ग्रामीण और नगरीय निकायों में खेला प्रतियोगिताए। 15 से 20 अक्टूबर तक- 8 क्लब का जोन बनाकर उनके बीच जोन स्तरीय प्रतियोगिताएं होगी। 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक- ब्लॉक व नगरीय क्लस्टर स्तर पर प्रतियोगिता।
17 से 26 नवंबर तक- जिला स्तर पर सभी 14 प्रकार के खेल के विजेताओं के बीच प्रतियोगिता होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news