धमतरी
माँ दुर्गा की विदाई में उमड़ा जनसैलाब
07-Oct-2022 3:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 अक्टूबर। कुरुद में दुर्गा मां को विदाई देने विशाल जनसमुदाय उमड़ पड़ा। नगर के विभिन्न पंडालों पर विराजित जगतजननी मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा जससेवा गीतों, डीजे व धुमाल की थाप पर नाचते-गाते भक्तों ने पारंपरिक सांग-बाना के साथ माता को विदाई दी।
गुरुवार को संजय नगर, सरोजनी चौक, पुराना बाजार, थाना चौक, पुरानी कृषि मंडी, धोबनीपारा, शंकरनगर, नया बाजार, इंदिरा नगर, सूर्य नमस्कार चौक में विराजी आदिशक्ति भवानी की विसर्जन यात्रा पूरी भव्यता के साथ निकल, नगर के तालाबों में विसर्जन किया गया। पुराना बाजार चौक में नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर एवं कांग्रेसी नेताओं ने स्वागत मंच से दुर्गा प्रतिमाओं पर फूल बरसाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे