राजनांदगांव

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में हिस्सा लेकर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को करें साकार : कलेक्टर
07-Oct-2022 3:50 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में हिस्सा लेकर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को करें साकार : कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर।
कलेक्टर डोमन सिंह डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम बोरतलाव पहुंचकर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। कलेक्टर ने कहा कि यह खुशी की बात है कि दूरस्थ अंचल के गांव में पहली बार ऐसा छत्तीसढिय़ा खेल आयोजन हो रहा है। शासन द्वारा छत्तीसगढ़ी खेल परंपराओं को आगे बढ़ाने यह आयोजन किया जा रहा है, जो गांव, ब्लॉक, जिला, राज्य स्तर पर आयोजित होगा। गांव के आरंपरिक खेल कबड्डी, खो-खो, फुगड़ी, रस्सा-कस्सी, गेड़ी जैसे खेल लोकप्रिय रहे हैं। अपनी संस्कृति के प्रति गर्व एवं सम्मान का भाव इससे महसूस होता है। उन्होंने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते कहा कि खेलबो, जीतबो और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को साकार करने में अपना योगदान दें।

उन्होंने ग्राम बोरतालाब में शासकीय स्कूल का निरीक्षण किया और वहां 10वीं एवं 12वीं की नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग के लिए इंटरनेट क्नेक्टिीविटी का जायजा लिया। उन्होंने स्कूल के गेट के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद सीईओ दिव्या ठाकुर एवं अन्य अधिकारी तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news