महासमुन्द

पुरानी मंडी में किया रावण का पुतला दहन, देखने उमड़ी भीड़
07-Oct-2022 4:59 PM
पुरानी मंडी में किया रावण का पुतला दहन, देखने उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरायपाली, 7 अक्टूबर।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरानी मंडी में विजयादशमी पर राक्षस राज रावण के पुतला का राजा देवेंद्र बहादुर के द्वारा दहन किया गया, पुतला दहन को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे।
राज परिवार के द्वारा विजयादशमी पर राजमहल से फूलों से सुसज्जित ट्रैक्टर में सवार होकर पुरानी मंडी पहुंची,जिनकी अगुवाई धुमाल पार्टी, घन पार्टी, बैंड पार्टी,कीर्तन पार्टी द्वारा की जा रही थी, पुरानी मंडी प्रांगण में राजा के द्वारा केले की पूजा के पश्चात 15 फिट रावण के पुतला का दहन किया गया।

इस वर्ष भी राज परिवार द्वारा धूमधाम से दशहरा पर्व मनाई गई, दशहरे के दिन रात्रि में बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह अपने परिवार सहित खुले ट्रैक्टर में सवार होकर नगर भ्रमण करते हुये,आम जनताओ का अभिवादन करते हुये पुरानी मंडी प्रांगण पहुंची, राज परिवार के जुलूस का विभिन्न समाज संगठनों के द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया,घन पार्टी,धुमाल पार्टी,कीर्तन पार्टी, बैड पार्टी की अगुवाई में नाच-गान करते हुए राजपरिवार का जूलूस मंडी प्रांगण पहुँची,जहाँ पहले से ही केला पेड़ लगाया गया था व रावण का पुतला बनाया गया था।

पंडित द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ राजा देवेंद्र बहादुर सिंह को केले की पूजा करवाई गई पश्चात केले को तलवार से कटवाई गई। वही मंडी प्रांगण में 15 फीट कि ऊंचाई के रावण के पुतले का राजा के द्वारा दहन किया गया। इसे देखने पूरा शहर उमड़ पड़ा था, हजारों की तादाद में लोग रावण दहन देखने मंडी प्रांगण पहुंचे हुए थे।

पुतले दहन पश्चात लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर जश्न मनाई और बधाई दिये,पश्चात राजमहल मैदान में आयोजित कार्यक्रम का रात भर लोगों ने लुफ्त उठाया। दशहरे पर्व को लेकर राजमहल को दुल्हन की तरह सजाया गया था और 15 दिन पूर्व से ही तैयारियां की जा रही थी। कोरोना काल के बाद किसी तरह की बंदिशें ना होने के कारण इस वर्ष बड़ी धूमधाम से दशहरे का पर्व मनाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news