रायगढ़

​हर्षोल्लास से मना दशहरा
07-Oct-2022 5:25 PM
​हर्षोल्लास से मना दशहरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 अक्टूबर। विजयादशमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। रामलीला मैदान में सार्वजनिक रामलीला समिति के रामलीला समारोह में दस हजार से भी अधिक भीड़ के बीच कुंभकर्ण मेघनाद और रावण का वध हुआ।

शहर के रामलीला समिति में दशहरा के दिन विजय जुलूस निकाला गया। रामजी की आरती के बाद महेश यादव द्वारा कुंभकर्ण का निभाया जीवंत किरदार सभी को पसंद आया। वहीं मेघनाद बने अंबू मिश्रा भी खूब वाहवाही लूटी। रावण के किरदार को फकीर दुबे पिछले दो दशक से निभाते आ रहे है। राम बने अनिरुद्ध मिश्रा, लक्ष्मण आशीष शर्मा,  हनुमान अतुल दुबे के अभिनय ने खूब वाहवाही लूटी। 

राजेश शुक्ला और आशीष अग्रवाल के द्वारा की गई आतिशबाजी ने सभी का मन मोह लिया। रावण वध के बाद रावण के पुतले का दहन किया गया।रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक महापौर जानकी अमृत काटजू समाजसेवी शंकर लाल अग्रवाल महावीर अग्रवाल की उपस्थिति में रामलीला का समापन हुआ। रामलीला को संपन्न कराने में दीपक पांडेय संजीव दुबे शरद पांडेय रमेश पाणी सूरज उपाध्याय बाबू दुबे नवनीत तिवारी महेश यादव देवदत्त चैरसिया साजू खान नीरज यादव मनोज यादव राजेंद्र निषाद व पूरी टीम का योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news