रायपुर

चिकनी मंदिर चौक से एडवर्ड रोड अब स्मार्ट लेन
07-Oct-2022 6:03 PM
चिकनी मंदिर चौक से एडवर्ड रोड अब स्मार्ट लेन

शुक्ला रोड के व्यापारियों की पहल, सामान अब दुकान के बाहर नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अक्टूबर। राजधानी के बाजार एरिया में अतिक्रमण की समस्या पुरानी रही है। और इसे दूर करने विभिन्न स्तरों पर समय समय पर प्रयास भी होते रहे हैं,लेकिन समस्या जस की तस है। दुकानदारों द्वारा बाहर निकाले सामान के बाद सडक़ पर लगने वाले ठेले और सडक़ पर बैठकर या फेरी वालों के कारण यातायात में बहुत व्यवधान है। हमेशा जाम की  स्थिति रहती है। समस्या यहां तक पहुंच चुकी है कि मालवीय रोड और उससे लगे बाजारों में ग्राहक घुसने से कतराने लगे है,और इससे व्यापार पर असर पड़ रहा है।

 आरएस शुक्ला रोड के व्यापारियों ने  गहन चर्चा के बाद तय किया कि वे स्वयं अपनी लाइन को अतिक्रमण से मुक्त करेंगे। इसके लिए गोल बाजार व्यापारी महासंघ से अनुमति लेकर आरएस शुक्ला रोड व्यापारी संघ का गठन किया गया। आरएस शुक्ला रोड के सभी व्यापारियों ने  बैठक में यह तय किया कि चिकनी मंदिर चौक से एडवर्ड रोड के मुहाने तक कोई भी व्यापारी अपनी दुकान सडक़ पर नहीं निकालेगा। और  अब कोई भी व्यापारी अपनी दुकान के सामने ठेले और फेरी वाले को बैठने नहीं दिया जायेगा। और हम सब इसे स्मार्ट लेन का नाम देंगे ।

इस संबंध में गोल बाजार के थानेदार से प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा कर अपनी योजना की जानकारी दी। इस पहल की सराहना कर सहयोग का वादा किया। आज शाम गोल बाजार थानेदार ने अपनी टीम के साथ घूमकर व्यवस्था बनाने में सहयोग भी दिया।

6 अक्टूबर से योजना पर क्रियान्वयन चालू हुआ और बहुत प्रसन्नता की बात है पहले दिन से ही व्यापारियों ने स्व स्फूर्त अपनी दुकानें शटर के अंदर रखी तथा ठेलों को खड़ा नहीं रहने दिया।अब आरएस शुक्ला रोड पर यातायात सुगम हो गया है। इन व्यापारियों ने शहर की अन्य सडक़ों के व्यापारियों से  भी अतिक्रमण को हटाने और अपना व्यवसाय बढ़ाने का सुझाव दिया है। आरएस शुक्ला रोड के व्यापारियों ने बिना किसी शोरगुल या आंदोलन के वो कर दिखाया है जो क्षेत्र के व्यापारी कभी नहीं हो सकता कहकर हाथ झाड़ लेते थे और किस्मत, नगर निगम और प्रशासन को कोसते रहते थे।

 स्मार्ट लेन के व्यापारियों का कहना है कि हम इसका श्रेय नहीं लेना चाहते इस कार्य का श्रेय वे महापौर को देते है व्यापारियों का कहना है रायपुर शहर को इस अनुकरणीय पहल का शुभारंभ महापौर करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news