रायपुर

परिश्रम से उच्च शिखर को प्राप्त किया जा सकता है-प्रो.दास
07-Oct-2022 6:27 PM
 परिश्रम से उच्च शिखर को प्राप्त किया जा सकता है-प्रो.दास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अक्टूबर। कचहरी चौक स्थित डागा कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को व्याख्यान माला का आयोजन किया गया द्य इस अवसर पर गुवाहटी ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति आर. पी. दास उपस्थित हुए द्य कार्यक्रम में महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के प्राचार्य  देवाशीष मुखर्जी के अलावा डागा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता घई, डॉ पद्मा शर्मा, डॉ किरण पांडे, डॉ प्रिया चंद्राकर, डॉ. आरती पांडे सहित अन्य प्राध्यापक शामिल  हुए द्यडॉ दास ने कहा कि  हमारी सोच है कि हम दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ेंगे तो ही अच्छा कर पाएंगे, ऐसा नहीं है द्य यह हमारी मेहनत पर निर्भर करता है कि हम पढ़ाई के प्रति कितना मेहनत करते हैं द्य उन्होंने उदहारण दिया कि जब मैंने 12 वी पास किया था तो मैंने सोचा कि मैं चाय दुकान खोल लेता हूं द्य मेरे द्वारा प्रयास होता गया और मैं आज कुलपति के रूप में आपके समक्ष उपस्थित हू द्य सपना देखना बुरी बात नहीं है, सपने को कितना साकार करते है, यह ज्यादा महत्वपूर्ण है द्य एक सिस्टम है यदि आप मेहनत करेंगे तो आगे बढ़ेंगे। 

प्राचार्य  देवाशीष मुखर्जी ने 6+60,6-60 का उदाहरण देते हुए कहा कि अध्ययन के 6 बर्षों मे यदि आप मेहनत करते हैं कि आपका आने वाला 60 वर्ष का जीवन अच्छा सुदृढ़ रहेगा द्य और यदि मेहनत नहीं करेंगे तो जीवन के 60 बर्षों तक कठिन तपस्या करनी पड़ सकती है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news