रायपुर

दोपहर 12 बच्चों की चुराकर ले जाने का हल्ला मचा
07-Oct-2022 6:54 PM
दोपहर 12 बच्चों की चुराकर ले जाने का हल्ला मचा

सभी एसओएस आश्रम के बच्चे निकले 

रायपुर, 7 अक्टूबर। शुक्रवार दोपहर राजधानी के शास्त्री बाज़ार में 12 बच्चों के साथ एक व्यक्ति के होने और बच्चा चोरी की अफवाह फैल गई। इसके साथ फेक वीडियो भी वायरल हुआ। इसके बाद
कुछ लोगों ने बच्चा चोर का हल्ला कर भीड़ इकट्ठा कर लिया और सभी को गोलबाजार थाने ले आएं।
  वास्तव में माना बस्ती स्थित एस ओ एस चिल्ड्रन विलेज आप इंडियाके 10 बच्चे को लेकर वहाँ का स्टॉफ कपड़े खरीदने गोलबाजार आए थे । लेकिन कुछ शरारती लोगों ने बच्चा चोर का अफवाह  फैलाकर भीड़ इकट्ठा कर लिए थे। गोल बाजार पुलिस ने माना थाना और एस ओ एस प्रबंधन से तस्दीक किया तो  सभी बच्चे वहीं के होने पाए गए।

 इधर पुलिस ने एक बयान में कहा है कि पिछले कुछ समय से इस तरह की अफ़वाह फैल रही है कि छत्तीसगढ़ में बच्चा चोर गिरोह घूम रहा है जिसको लेकर कुछ पॉम्पलेट भी व्हाट्सअप ग्रुप में सर्कुलेट हो रहे है जिससे पुलिस द्वारा जारी करना बताया जा रहा है जबकि ऐसा नहीं है। दुर्ग में इसको लेकर एक मामला दर्ज हुआ है जिसमें आरोपी गिरफ़्तार हैं। बाक़ी ऐसा कोई गिरोह प्रदेश में सक्रिय होने की जानकारी नहीं है। बहुत से जिलो में त्योहारों के कारण अलग अलग राज्यो से भिखारी आकर घूम रहे है जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चा चोर समझकर मार पीट की घटनायें भी हो रही है । अतः इस तरह के अफ़वाहो पर पर भरोसा ना करें। यदि कहीं किसी नागरिक को किसी पर संदेह होता है तो किसी प्रकार की मारपीट ना करें बल्कि पुलिस को खबर करें, जिसकी जाँच तत्काल की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news