सरगुजा

सिंहदेव ने महावीर अस्पताल का किया उद्घाटन, कहा पूरा विश्वास है गुणवत्तापूर्ण सुविधा मिलेगी
07-Oct-2022 7:53 PM
सिंहदेव ने महावीर अस्पताल का किया उद्घाटन, कहा पूरा विश्वास है गुणवत्तापूर्ण सुविधा मिलेगी

चेन्नई की विशेषज्ञ टीम के साथ मिलेगी आईसीयू की सुविधा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 अक्टूबर।
शुक्रवार को अंबिकापुर नगर के साईं मंदिर के सामने स्थित नवनिर्मित महावीर अस्पताल का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने फीता काटकर किया। इस दौरान मंत्री सिंहदेव ने 70 बिस्तर के इस अस्पताल का निरीक्षण किया एवं आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित अस्पताल की तारीफ करते हुए अस्पताल के डायरेक्टर सुधांशु किरण एवं सुषमा रवि को बधाई दी।

उद्घाटन समारोह में मंत्री सिंहदेव ने कहा कि खुशी का दिन है कि उच्च कोटि के गुणवत्ता वाले महावीर अस्पताल का शुभारंभ हो रहा है। सिपाका कंपनी के साथ इनका जो टाइअप हुआ है, वह दक्षिण भारत की जानी-मानी संस्था है। 9 राज्य और 17 शहर में यह काम कर रही है। चेन्नई की टीम आईसीयू में ध्यान देगी एवं डायरेक्ट के अनुसार 25 प्रतिशत खर्चे पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी यह यहां के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। जिस तरह से यह अस्पताल 16 महीने में तैयार हुआ है यहां के चिकित्सकों की लगन बताता है कि वह हर काम बहुत अच्छे से करेंगे। अच्छी गुणवत्ता के साथ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएंगे। हम लोग भी सरकारी अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने की कोशिश कर रहे हैं।

श्री सिंह देव ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा भाव व लग्न के लिए महापौर डॉ. अजय तिर्की एवं लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम का उदाहरण देते हुए बताया कि राजनीति में आने के बाद भी वह स्वास्थ्य के सेवा भाव में सदैव तत्पर रहते हैं जो काफी मुश्किल काम है। लेकिन उन्होंने आज तक इस चुनौती को नहीं छोड़ा और वह पूरी सेवा भाव से अपना दायित्व निभा रहे हैं।

विशिष्ट अतिथि डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि महावीर अस्पताल के डायरेक्टर सुधांशु किरण बहुत अच्छा काम किए है। अस्पताल को बहुत अच्छे से एस्टेब्लिश किए है बधाई के पात्र है। सिपाका कंपनी के साथ आईसीयू की शुरुआत हो रही है जो यहां के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है। किसी भी कंडीशन में जरूरत होगी तो 24 घंटे यहां सेवा मिलेगी, यह शहर के लिए काफी अच्छा एवं खुशी की बात है कि हेल्थ फैसिलिटी पर्याप्त से ज्यादा मिलेगी। महापौर ने अंबिकापुर की ओर से सिपाका कंपनी को धन्यवाद कहा है कि वह चेन्नई की टीम के साथ यहां आईसीयू में अपनी सेवा देंगे।

इस अवसर पर मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष एवं लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने कहा कि निश्चित रूप से अंबिकापुर के लिए बड़ी उपलब्धि है। यहां पर तीन चार प्रमुख हॉस्पिटल में महावीर अस्पताल अब अपने अस्तित्व में आ रहा है, यह क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। आईसीयू, एसएनसीयू सहित सभी फैसिलिटी के साथ 24 घंटे यहां सेवा मिलेगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा।

बड़े शहर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की तरह मिलेगी आईसीयू की सुविधा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिपाका कंपनी के डायरेक्टर डॉ. राजा अमरनाथ ने बताया कि सिपाका कंपनी ग्रामीण क्षेत्र के हॉस्पिटल में विश्व स्तरीय आईसीयू सुविधा चेन्नई के डॉक्टर एवं नर्स के साथ संचालित करता है।

अभी तक यह सुविधा 8 राज्य में चल रहा है, छत्तीसगढ़ 9वां राज्य होगा। छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर शहर के महावीर अस्पताल के साथ उनका टाइअप हुआ है। उन्होंने बताया कि महावीर अस्पताल में चेन्नई का मेडिकल क्लीनिकल टैलेंटेड टीम इस अस्पताल के आईसीयू में काम करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में तहसील व जिला लेवल में जब इमरजेंसी होती है तो बड़े शहरों के अस्पताल तक ले जाने में 7 से 8 घंटा समय लगता है जिससे मरीज की मौत हो जाती है। अंबिकापुर से अधिकांश लोग रायपुर या बनारस जाते हैं अब उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी रायपुर और दिल्ली के बड़े अस्पताल की तरह महावीर अस्पताल में बेहतर आईसीयू सुविधा के साथ उपचार हो सकेगा।उन्होंने बताया कि वन थर्ड के खर्चे पर बेहतर उपचार मिलेगा।

महावीर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुधांशु किरण ने बताया कि महावीर अस्पताल में सर्जिकल,गायनिक, ऑर्थोपेडिक, बच्चों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर, एक्सीडेंटल सहित अन्य विभागों की सुविधा है। गंभीर मरीजों के लिए 10 बेड का आईसीयू और बच्चों के लिए 7 बेड का आईसीयू की सुविधा इस अस्पताल में मिलेगी। ग्रामीण आईसीयू सेवा की विशेषता है कि इसमें चेन्नई की टीम काम करेगी और बड़े शहरों के अस्पताल की तरह सारे प्रोटोकॉल फालोअप करते हुए उनका उपचार होगा, खर्चा भी बहुत कम आएगा।सरगुजा वासियों को अब रायपुर,बनारस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी,यहीं पर गंभीर मरीजों का बेहतर उपचार हो सकेगा। सरगुजा सुदूर अंचल क्षेत्र है उच्च क्वालिटी के स्वास्थ्य सुविधा रियायत दरों पर उपलब्ध कराएं यही हमारे अस्पताल का विजन है।

कंपनी की डायरेक्टर डॉ. सुषमा रवि ने बताया कि पुराने महावीर अस्पताल में गायनी एवं सर्जरी की सुविधा थी लेकिन अब नए अस्पताल में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा लोगों को उपलब्ध होगी। रेडियोलॉजिस्ट,सिटी स्कैन, एक्सरे सहित विभिन्न प्रकार की सुविधा कैंपस में ही मिलेगी। इस अवसर पर मंत्री टी एस सिंह देव के साथ द्वितेंद्र मिश्रा,विनोद गुप्ता,हेमंत सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news