कोण्डागांव

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में भारत स्काउट्स, गाइड्स जिला संघ रोवर- रेंजर ने किया सेवा कार्य
07-Oct-2022 9:07 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में भारत स्काउट्स, गाइड्स जिला संघ रोवर- रेंजर  ने किया सेवा कार्य

कोण्डागांव, 7 अक्टूबर। भारत स्काउट्स व गाइड्स जिला संघ कोण्डागांव के जिला आयुक्त स्काउट और जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल के निर्देशानुसार और जिला संगठन आयुक्त स्काउट भीषभ देव साहू जिला सचिव चमनलाल सोरी के मार्गदर्शन में तथा जिला प्रशिक्षण सलाहकार ऋ षिदेव सिंह के नेतृत्व में विकास नगर स्थित स्टेडियम में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2022-23 का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 6 से 11 अक्टूबर के मध्य संपन्न किया जा रहा है।
 
कोण्डागांव में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों के उद्घाटन अवसर पर 6 अक्टूबर को भारत स्काउट्स व गाइड्स जिला संघ कोण्डागांव के जिसमें मुख्य रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालगांव व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिरोला के रोवर और रेंजर छात्र-छात्राओं की 10 सदस्यीय टीम ने मैदान निर्माण विविध सेवा कार्य किया।

मैदान निर्माण के पश्चात छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2022-23, राजीव युवा मितान क्लब कोण्डागांव के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के द्वारा गिल्ली डंडा का खेल खेलकर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिले के अधिकारी कर्मचारी व नगर के युवक, युवती व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट