कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोडला, 8 अक्टूबर। विकासखंड मुख्यालय की तरेगांव दलदली क्षेत्र में हाथियों का दल आए दिन हडक़ंप मचा रहा है ताजा मामले में दलदली के ग्राम सेमसाटा में हाथियों के दल ने शोमा बैगा के घर में कहर बरपाया उनके द्वारा मात्रा में फसलों को हानि पहुंचाने के बाद गांव में भ्रमण किया जा रहा है। पिछले 2 दिनों से हाथियों की धमक विकासखंड क्षेत्र में रही है हाथियों का दल दलदली के सैमसाटा गभोड़ा क्षेत्र से होते हुए चेन्द्रादादर की ओर से होते हुए पंडरीपानी क्षेत्र में पहुंच गए हैं। हाथियों ने स्थानीय लोगों के मकान को चोट पहुंचाया है।
सरपंच सुरेश धुर्वे ने बताया कि ग्राम पंचायत दलदली के के सेमसाटा में सोमा बैगा के घर पहुंचकर हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया, जिससे बमुश्किल जान बचाकर घर से बाहर निकल पाए। और घर में आग लग गई जिससे उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया।
महुआ की खुशबू से घुसे हाथी
हाथियों के दल ने ग्राम पंचायत दलदली के ग्राम सेमसाटा में सोमा बैगा के घर में महुआ के पाक की खुशबू पाकर घर मेंरात 7से 8 बजे घुसे। उस समय घर के लोग खाना बना रहे थे और चूल्हा के पास बैठे हुए थे हाथियों के घुसने के बाद वह लोग जैसे-तैसे जान बचाकर भागे। हाथियों ने महुआ खाने के बाद घर को तोड़ा जिससे खाना बनाने के लिए जल रहे चूल्हा जल रहा था तो टूटे घर की लकडिय़ां चूल्हे के ऊपर आ गई जिससे घर में आग लग गया हाथियों के डर से लोग आग भी नहीं बुझा पाए
सारा सामान जलकर खाक
घर में आग लग जाने से उनके घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया जिसमें उनके घर के जेवर जटा से लेकर कपड़े राशन व अन्य दैनिक उपयोग के सामान जलकर खाक हो गए घर में जमा कर रखें पैसे भी जलकर खाक हो गए सरपंच हीरामणि ग्वाला ने बताया कि उन्हें पंचायत की ओर से राशन पानी व अन्य प्रकार की मदद की गई है घर में लगी आग से उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया है उनके पास पर्याप्त पहनने के लिए कपड़े भी नहीं बचे इसके अलावा वन विभाग के द्वारा भी उन्हें 10000 की राशि प्राप्त हुई है
पंडरीपानी में दिखे हाथी
ग्राम सेमसाटा में हाथियों ने घर तोडऩे के बाद सवेरे पंडरीपानी आसपास के जंगलों में छुप गए थे।अभी समाचार लिखने तक हाथी पंडरीपानी के जंगलों से निकलकर बस्ती की ओर आ रहे हैं जिससे ग्राम पंचायत बाकी के सरपंच सुरेश धुर्वे के द्वारा लोगों को स्कूलों में शिफ्ट कराया जा रहा है। इस तरह दर्जनों से अधिक गांव में हाथी का खतरा मंडरा रहा है।विकासखंड के दलदली क्षेत्र में हाथियों का दल पिछले कई महीनों से आवागमन कर रहा है और कई कई बार तो 8 से 10 दिन तक क्षेत्र में हाथियों का दल ठहर रहा है और रात में गांव में इनके द्वारा हमला किया जा रहा है ।हाथियों का दल ब्लॉक के बोदा लब्दा बैजलपुर बोककरखार शम्भूपीपर तरेगांवजंगल आमानारा लरबक्की कुकरा पानी दलदली चेन्द्रादादर बाकी केसमरदा भूरसी पकरी ग्राम पंचायत के दर्जनों से अधिक पंचायत के50से अधिक गांव में हाथियों के दल के पहुंचने का खतरा मंडरा रहा है