कांकेर

कोमलदेव जिला अस्पताल में ओपीडी अब 8 से 2 बजे तक
13-Oct-2022 2:56 PM
कोमलदेव जिला अस्पताल में ओपीडी अब 8 से 2 बजे तक

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने की व्यवस्था को दुरुस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 13 अक्टूबर।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की विभिन्न संस्थाओं के कार्य का समय निर्धारित किया गया है। जिसके परिपालन में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध कोमलदेव जिला चिकित्सालय कांकेर में बाह्य रोगी विभाग एवं अतरंग सेवाएं के समय 14 अक्टूबर से निर्धारित किया गया है।

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता ने जानकारी दी है कि बाह्य रोगी विभाग को प्रात: 8  से दोपहर 2 बजे तक अथवा पंजीकृत सभी रोगियों का परीक्षण करने तक तथा दोपहर 1.30 बजे के पूर्व किसी भी परिस्थिति में पर्ची बनाना (पंजीयन) बंद नहीं किया जाएगा। सभी  विशेषज्ञ , वार्ड प्रभारी चिकित्सक प्रात: व सायं नियमित रूप से राउंड लेंगे एवं यथा आवष्यक निर्देष देंगे। सप्ताह में यदि दो दिन का निरंतर अवकाश होता है तो उसमें से एक अवकाश के दिन (रविवार को छोडक़र) ओपीडी प्रात: 9 से 11 बजे तक खुली रहेगी अर्थात चिकित्सालयों में निरंतर दो दिन नियमित ओपीडी बंद नहीं रहेगी। रविवार एवं अन्य शासकीय अवकाश के दिनों में महाविद्यालय चिकित्सालयों में सभी विशेषज्ञ, वार्ड प्रभारी चिकित्सक प्रात: 09 से 9.30 बजे तक अपने वार्ड में राउंड लेंगे।

इसी प्रकार अंतरंग सेवाएं में बाह्य रोगियों के उपचार हेतु निर्धारित समयावधि के उपरान्त आने वाले किसी भी रोगी के आने पर (भले ही वह छोटी बीमारी, लक्षण के उपचार के लिए आया हो) जांच एवं उपचार करने से मना नहीं किया जाएगा। प्रात: 8  से दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों को उसी दिन सायं ड्यूटी से तथा दोपहर 2 बजे से ड्यूटी करने वाले चिकित्सक को उस दिन प्रात: ड्यूटी से ऑफ रहेगा।

रात्रिकालीन ड्यूटी के पश्चात् चिकित्सकों को केवल अगले दिन ड्यूटी से ऑफ मिलेगा। इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे चिकित्सक आपातकालीन चिकित्सा के अतिरिक्त अन्य वार्डों का राउन्ड लेंगे आवष्यकता पडऩे पर विषय विषेषज्ञ को कॉल कर रोगियों को दिखाएंगे। विभिन्न प्रकरण के परीक्षण, जांच (पैथालॉजी एक्स-रे, सोनोग्राफी इत्यादि) प्रात: 8 से दोपहर 2 बजे तक होंगे। दोपहर 1.30 बजे पश्चात् सिर्फ आपातकालीन मरीजों का सेम्पल लिये जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news