कांकेर

किसानों की सुविधाओं के लिए सहकारी केन्द्रीय बैंक ने की मोबाईल बैंकिंग सेवा की शुरूआत- शोरी
13-Oct-2022 10:21 PM
किसानों की सुविधाओं के लिए सहकारी केन्द्रीय बैंक ने की मोबाईल बैंकिंग सेवा की शुरूआत- शोरी

किसानों की हितैषी सरकार-ध्रुवा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 13 अक्टूबर।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर की सभी शाखा वर्तमान में सीसीएस प्लेटफार्म पर कार्य संपादित कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किसानों की मांग पर सहकारी केन्द्रीय बैंक के माध्यम से मोबाईल बैंकिंग सेवा का लोकार्पण 12 अक्टूबर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया।
 
लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि कांकेर विदायक व संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी एवं अध्यक्षता जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष  शंकर ध्रुवा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिपं के अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के सदस्य नरेश ठाकुर नगर पालिका अध्यक्ष सरोज ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेम नारायण गजबल्ला जिला पंचायत सदस्य कृषि सभापति नरोत्तम पडोति मौजूद थे।
मुख्य अतिथि शिशुपाल शोरी ने कहा कि जिला सहकारी बैंक किसानों का बैंक है और प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रख कर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में मोबाईल बैंकिग सेवा प्रदान कर सरलीकृत करने का काम किया है, उन्होंने इस सुविधा के उपयोग करने के लिए सावधानी के साथ सतर्कता बरते जाने की बात कही।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष शंकर ध्रुवा ने कहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर द्वारा वर्ष 1949 से लगातार सहकारिता बैंक अपनी सेवाएं बस्तर संभाग के कृषकां और अमानतदारों को उपलब्ध करा रही है। वर्तमान में संभाग में बैंक की 46 शाखाएं तथा 258 आदिम जाति सेवा सहकारी समितियां संचालित हो रही है। बैंक दिन-प्रतिदिन उन्नति की ओर प्रगति करे और क्षेत्र के किसानों व अमानतदारों को अधिक से अधिक बैंकिग व साख सुविधा प्राप्त हो सके।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा संभाग में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सहकारी बैंकों के विस्तार की आवश्यकता महसूस किया गया तथा बस्तर संभाग के दूरस्थ दूर्गम एवं पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिग सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है, जिसके अंतर्गत 7 नवीन शाखा एवं 6 एटीएम की स्थापना तथा 3 मोबाइल एटीएम वेन की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

कार्यक्रम को जिला पंचायत के अध्यक्ष  हेमन्त धु्रवा, छत्तीसगढ़ जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के सदस्य नरेश ठाकुर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी ने किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष  हेमनारायण गजबल्ला, जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी, नवली मीना मंडावी, तरेन्द्र भंडारी, गिरवर साहू, रमाशंकर दर्रो, सियो पोटाई, कमला गुप्ता, नीरा साहू, दीपिका श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम पाटिल, सुमेर नाग, मिलाप मंडावी, गफ्फार मेमन, चमन साहू, लोमेन्द्र,आरुषि  जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर से सीईओ आर ए खान, उप पंजीयक कांकेर आरआर मरकाम, जगदलपुर सीबीएस के नोडल अधिकारी कुंवर सिंह ध्रुव, सुरेश मथरानी, मनोज वानखेडे, आसिफ खान, संजय पांडे, सूर्यवंशी, मनोज ठाकुर, माधव चंद नाग, दिनेश साहू, नरेंद साहू सहित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी-कर्मचारी एवं शाखा प्रबंधक, समिति प्रबंधक सहित बड़ी संख्या में कृषकगण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news