कवर्धा

दिव्यांग संघ ने जागरूकता को लेकर की बैठक
16-Oct-2022 8:20 PM
दिव्यांग संघ ने जागरूकता को लेकर की बैठक

बोड़ला, 16 अक्टूबर। वनांचल के ग्राम कुकदुर में दिव्यांग संघ के  पदाधिकारियों के द्वारा बैठक रखी गई। बैठक में दिव्यांग जनों के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना वह दिव्यांगों के अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूकता के संबंध में चर्चा की गई।

बैठक में अध्यक्ष वीरेंद्र धुर्व ने दिव्यांग जनों से को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ लेने के लिए वह दिव्यांग जनों को अपने अधिकारों और कर्तव्य के प्रति जागरूक होने के लिए संगठन से जुडक़र संगठन की गतिविधियों में भाग लेने की बात कही इसके अलावा उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मिलकर दिव्यांगों के योजनाओं के विषय में चर्चा कर दिव्यांग जनों तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए कार्य करने के लिए कहा उन्होंने जनप्रतिनिधियों से यह भी अपील किया कि की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए मदद करें साथ ही उन्हें पात्रता अनुसार स्वरोजगार भी प्रदान कर सरकारी नौकरी में भर्ती व पेंशन आदि में मदद करने की मांग की इस तरह कुकदुर में दिव्यांग संगठन के बैठक में शासन प्रशासन की योजना व जागरूकता सहित जनपद से मदद के विषय पर बातचीत की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news