कोरबा
नहाने गए ग्रामीणों को नाले में मिला मगरमच्छ का बच्चा, पार्क में छोडऩे की तैयारी
21-Oct-2022 1:34 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 21 अक्टूबर। करतला वन-परिक्षेत्र के गुमिया ग्राम के नाले में मिले मगरमच्छ के बच्चे को पकडक़र कोटमी सोनार स्थित क्रोकोडाइल पार्क भेजा जा रहा है।
नाले में कल नहाने गए ग्रामीणों ने मगरमच्छ के एक छोटे से बच्चे को पानी में तैरते देखा और इसकी जानकारी गांव वालों को दी। ग्रामीणों की भीड़ मगरमच्छ के बच्चे को देखने नाले के पास उमड़ पड़ी। सरपंच ने इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग को दी। इस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश चौहान व डिप्टी रेंजर शुक्ला के साथ वन अमला मौके पर पहुंचा। मगरमच्छ के बच्चे को अपने कब्जे में लेकर उसे सरपंच के घर लाकर रखा गया। बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसे जांजगीर जिले के कोटमी सोनार स्थित मगरमच्छ पार्क भेजा जाएगा।