नारायणपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 29 अक्टूबर। जिला नारायणपुर स्थित 29वी वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल कैम्प फरसगांव में समर बहादुर सिंह, सेनानी 29वीं वाहिनी के दिशा निर्देशन में बेगराज मीणा (उप-सेनानी), मृणाल ई पी सहायक सेनानी के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसके तहत एडंगपाल, गोटाबेनुर, गोंगला, कोडोली, हिकोनार के 200 ग्रामवासियों को बर्तन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उप-सेनानी श्री बेगराज मीणा द्वारा सभी ग्रामवासियों को बच्चों की पढाई, फौज में भर्ती एवं विभिन्न सरकारी नौकरी में आवेदन करने हेतु प्रेरित किया। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल 29वीं वाहिनी विगत वर्षों से जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात है। आईटीबीपी द्वारा प्रत्येक वर्ष सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाता रहता है।
सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंत में ग्रामवासियों ने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल 29 वी वाहिनी की प्रशंसा की।