कोरिया

स्कूली बच्चों-कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों से गुलजार रही राज्योत्सव की शाम
02-Nov-2022 3:30 PM
स्कूली बच्चों-कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों से गुलजार रही राज्योत्सव की शाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 2 नवम्बर।
राज्योत्सव 2022 के जिला स्तरीय समारोह की संध्या लोक संस्कृति के अद्भुत रंगों और स्कूली बच्चों व कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों से गुलजार रही। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शानदार कार्यक्रम में आदिवासी धुनों, शासकीय योजनाओं के जीवंत प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को आकर्षित किया।

राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने उपस्थित लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों ने अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास की बयार पहुंचाई है।  उन्होंने कार्यक्रम में जिला प्रशासन की टीम को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी, गोधन न्याय योजना, हाट बाजार क्लिनिक, मनरेगा और राजस्व मामलों में सकारात्मक प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह ने जिले की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने जिले में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओ के बेहतर क्रियान्वयन और प्रगति की जानकारी दी। सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।

शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए योजनाओं के लाइव मॉडल
राज्योत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं पर बने लाइव मॉडल ने लोगों का ध्यान खींचा। राम वन गमन पर्यटन पथ, कार्यक्रम स्थल के मध्य में उद्यानिकी विभाग द्वारा ड्रिप इरिगेशन मॉडल, महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, देवगुडी एवं आदिवासी पोशाक आभूषण, सुपोषण वाटिका, जल जीवन मिशन सिस्टम जैसे मॉडल विभागों द्वारा प्रस्तुत किए गए जिनके जरिए लोगों ने योजनाओं की विस्तार से कार्यप्रणाली को समझा।  

स्कूली बच्चों के सुंदर नृत्य से भाव विभोर हुए लोग
स्कूली बच्चों के नृत्य के साथ धान खरीदी तिहार की छटा राज्योत्सव में देखने को मिली। बच्चों के सुंदर नृत्य पर मुख्य अतिथि श्री कमरो सहित कलेक्टर, स्थानीय जनप्रतिनिधि और मौजूद सभी दर्शक भाव विभोर हो उठे। राज्योत्सव में प्रसिद्ध राजस्थानी नृत्य कालबेलिया की प्रस्तुति भी देखने को मिली। इसके साथ ही श्आओ दोस्तो तुमको बताएश् गीत पर डांस कर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news