कांकेर

किसान आमसभा में सैकड़ों जुटे अब तक धान खरीदी की शुरू नहीं, आदिवासी किसानों का आरोप
02-Nov-2022 4:47 PM
किसान आमसभा में सैकड़ों जुटे अब तक धान खरीदी की शुरू नहीं, आदिवासी किसानों का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर,  2 नवंबर।
जिले के कोयलीबेड़ा  इलाके में 18 ग्राम पंचायतों के आश्रित 68 गांवों से आये किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा।

किसान आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों किसान एकजुट हुए। कोयलीबेड़ा के आदिवासी किसानों ने आरोप लगाया कि अब तक धान खरीदी की शुरुआत नहीं हुई है। बारदाना की कमी को दूर करने, कोयलीबेड़ा में जिला सहकारी बैंक खोलने, किसानों को पट्टा देने और बिना पट्टा वालों का धान ग्राम सभा के प्रस्ताव से खरीदने की मांग, धान का एकमुश्त भुगतान की मांग, सिकसोड़ और दुट्टापारा में नए उपार्जन केंद्र खोलने समेत 7 मांगों का पत्र जारी किया। जिसे अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के नाम ज्ञापन सौंपा। यहां  बड़ी संख्या में आये किसानों में भारी नाराजगी देखी गई। 

 


अन्य पोस्ट