जान्जगीर-चाम्पा

कृषक कल्याण समिति ने रबी फसल के लिए नहर से पानी छोडऩे कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
04-Nov-2022 3:52 PM
कृषक कल्याण समिति ने रबी फसल के लिए नहर से पानी छोडऩे कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 4 नवम्बर ।
कृषक कल्याण समिति ने कल रबी फसल के लिए नहर से पानी छोडऩे एवं जल उपयोगिता समिति की बैठक तत्काल आयोजित करने के संबंध में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा को ज्ञापन सौंपा।
समिति ने ज्ञापन में रबी फसल के लिए नहरों से पानी प्रदाय करने का निर्धारण करने जिससे किसान निर्धारित क्षेत्र में दलहन, तिलहन की बोनी कर स7415530359के और निर्धारित क्षेत्र में सिंचित रबी फसल का बोनी कर सके का मांग किया है। रबी फसल में नहरों से पानी कब से कब तक दिया जाए इसका निर्धारण जल्द से जल्द करने की मांग की है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित के लिए हमेशा तैयार है, किसानों के हित में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी तथा समिति में उचित निर्णय लिया जाएगा। जिससे किसानों का किसी भी प्रकार से अहित न हो।

ज्ञापन सौपने के लिए डॉ चौलेश्वर चंद्राकर, राघवेंन्द्र कुमार सिंह, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी नैला श्री ब्यास नारायण कश्यप और सचिव जिला कृषक कल्याण समिति श्री दुष्यंत कुमार सिंह उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news