जान्जगीर-चाम्पा
आईटीआई. जैजैपुर में 7 को रोजगार पंजीयन शिविर
05-Nov-2022 5:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जांजगीर-चांपा, 5 नवम्बर। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा युवाओं को सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से शासकीय आई.टी.आई. जैजैपुर में रोजगार पंजीयन एवं पंजीयन मार्गदर्शन का आयोजन 7 नवम्बर प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक किया जा रहा है।जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर में नया रोजगार पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य किया जावेगा। नया पंजीयन के लिये सभी युवाओं को च्वाईस सेंटर से ऑनलाइन कराकर सत्यापन हेतु अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता एवं जाति, निवास, आदि प्रमाण पत्रों के साथ एवं स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
शिविर में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक आवेदिका अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं आधारकार्ड की छायाप्रति के साथ स्वयं उपस्थित होकर रोजगार पंजीयन, नवीनीकरण, पंजीयन मार्गदर्शन में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे