जान्जगीर-चाम्पा

कार्यशाला आज
05-Nov-2022 7:26 PM
कार्यशाला आज

जांजगीर-चांपा, 5 नवंबर। सूर्यांश प्रांगण में व्यक्तित्व विकास पर नि: शुल्क कार्यशाला का आयोजन 6 नवंबर रविवार को आयोजित किया गया है जिसमें व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित व्याख्यान होगा। इस कार्यशाला में सूजी प्रधान मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान देंगी। सूजी प्रधान चित्रकला एवं ललित कला की एक प्रसिद्ध कलाकार है। उनके विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक सेवा संघ बिलासपुर द्वारा सम्मान  मिल चुका है।

सूजी प्रधान के द्वारा पूर्व में भी सूर्यांश प्रांगण में गुलदस्ता एवं बुके निर्माण के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस कार्यक्रम में व्यक्तित्व विकास के विविध पहलुओं पर व्याख्यान के साथ जीवन में उपयोग होने वाले क्रियाकलापों में प्रयुक्त, रंग, आकृति, रेखा एवं विभिन्न प्रकार की संरचनाओं, सही आकार एवं रंगो के चुनाव सहित अन्य बारीकियों का ज्ञान प्रशिक्षण में दिया जाएगा।

 इस महत्वपूर्ण जानकारियों का उपयोग चित्रकला एवं रंगोली सहित अन्य कलाओं में किया जा सकता है।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते हैं। यह कार्यशाला पूर्णत: नि:शुल्क है जो अध्धयनरत विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के साथ सभी के लिए उपयोगी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news