कोरिया

मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़े, अस्पताल में भीड़
07-Nov-2022 3:31 PM
मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़े, अस्पताल में भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 7 नवंबर।
जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में बीते कुछ दिनों से मौसमी बीमारियों से ग्रसित  बीमार उपचार कराने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। अस्पताल खुलने के समय से लोगों की भीड़ जुट  रही है।
जानकारी के अनुसार इन दिनों मौसमी बीमारी का प्रभाव है जिस कारण शहर सहित ग्रामीण अंचलों के लोग बीमार होकर जिला अस्पताल तक उपचार कराने के लिए पहुंच रहे हैं। जिनमें से ज्यादातर मौसमी बीमारी से ग्रसित होने के कारण ओपीडी में प्रतिदिन बडी संख्या में लोग उपचार करा रहे है। जानकारी के अनुसार इन दिनों सर्दी जुकाम तथा बुखार से पीडित लोग कई क्षेत्रों से पहुॅच रहे है जिनमें से ज्यादातर को दवाईयां देकर ही घर भेज दिया जा रहा है भर्ती करने की नौबत नहीं आ रही है इसके अलावा कई अन्य मरीजो के गंभीर होकर मरीज जिला अस्पताल तक पहुॅच रहे है जिन्हे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। जिला अस्पताल के शिशु वार्ड के साथ सभी वार्डो में मरीजों की भीड है जिसके कारण सभी वार्ड फुल है ऐसी स्थिति मे कई मरीजों को बरामदे में बेड लगाकर उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अभी मौसम में सर्द गर्म की स्थिति बन रही है मौसम में यह बदलाव लोगों के सेहत को प्रभावित कर रहा है यही कारण है कि कई लोग मौसम के प्रभाव से प्रभावित होकर अस्पताल पहुंच रहे है।

ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं मिलती सुविधा
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों सहित चिकित्सा स्टाफ की कमी  के साथ सुविधाओं की कमी बनी हुई है जिस कारण कई बार बीमार होने पर ज्यादातर लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर जिला चिकित्सालय में ही आकर उपचार कराते है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी जॉच व उपचार की पूरी सुविधा का अभाव है जिसके चलते अधिकर लोग बीमार पडने पर सीधे जिला चिकित्सालय पहुंचते है। यही कारण है कि जिला चिकित्सालय में मरीजों की भीड हमेशा ही अधिक रहती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news