कवर्धा

बाइकें भिड़ीं, तीन युवकों की मौत, हेलमेट नहीं पहने थे
12-Nov-2022 6:58 PM
 बाइकें भिड़ीं, तीन युवकों की मौत, हेलमेट नहीं पहने थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 12 नवंबर। बीती रात कवर्धा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में सुमित बाजार के पास 2 मोटरसाइकिलों में हुई जबरदस्त टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गई। तेज रफ्तार में बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चला रहे थे।

सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी भूषण एक्का ने बताया कि कवर्धा के सिद्धार्थ जैन के हॉस्पिटल में काम करके खैरबना कला निवासी युवक घर जा रहा था, उसी दौरान लोहारा की ओर से  बाइक सवारों में भिड़ंत हो जाने से तीनों की मौत हो गई।

शहर से महज 5 मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम  खैरबना कला का पुनीत साहू, सिद्धार्थ जैन के क्लीनिक में अपनी रात की ड्यूटी का शिफ्ट खत्म कर मध्य रात्रि को मोटरसाइकिल सीजी 09 जेजी 61 24 से घर वापस जा रहा था, उसी दौरान स.लोहारा की ओर से पशु चिकित्सा विभाग कवर्धा में काम करने वाले तरुण यादव खैरागढ़ निवासी वर्तमान कवर्धा निवासी, अजय यादव पिता संतोष यादव (22 वर्ष) देवकर का रहने वाला जो कि वर्तमान में दर्री पारा कवर्धा में रह रहा था, सीजी 08 -एओ 92 90 सीडी डीलक्स पल्सर से जा रहा था। दोनों मोटरसाइकिल में तेज रफ्तार ने जमकर टक्कर हो गई, जिससे घटनास्थल पर ही दो युवकों ने दम तोड़ दिया। तीसरे युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना के दौरान बाइक चला रहे तीनों युवक में हेलमेट नहीं पहना था जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई, उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है

हेलमेट नहीं पहनने से हुई मौत

दुर्घटना के दौरान दोनों मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक हेलमेट नहीं पहने थे, जिससे इसकी कीमत तीनों युवकों को जान देकर गंवानी पड़ी। यदि युवकों के द्वारा बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग किया होता तो उनकी जान बच सकती थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news