कोरिया

एसईसीएल में घुसकर कोयला चोरी, रोकने आये सुरक्षाकर्मी और अफसरों पर तलवार और पत्थरों से हमला, कई घायल
13-Nov-2022 7:24 PM
एसईसीएल में घुसकर कोयला चोरी, रोकने आये सुरक्षाकर्मी और अफसरों पर तलवार और पत्थरों से हमला, कई घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 13 नवम्बर। शनिवार रात को कोयला चोरों ने एसईसीएल प्रबंधन के कर्मचारियों पर हमला कर दिया, अधिकारियों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। इस घटना में कई सुरक्षाकर्मी और अधिकारी घायल हो गए, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है, वहीं एक गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को अपोलो बिलासपुर भेज दिया गया। वहीं मामले में कार्रवाई को लेकर संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने चरचा थाने में धरना दिया।

जानकारी के अनुसार चरचा कॉलरी प्रबंधन के सब एरिया मैनेजर पीके मंडल को शनिवार की रात साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि कोतवाली से कुछ दूर पर स्थित बेल्ट प्वाइंट से कोयले चोरी किये जा रहे हंै। इस सूचना के बाद एसईसीएल अधिकारी अपने साथ सुरक्षा दस्तों को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां करीब 40 की संख्या में कोयला चोरों द्वारा कोयला चोरी किया जा रहा था।

 

सब एरिया मैनेजर सहित सुरक्षा कर्मियों ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो कोयला चोरों ने कर्मियों पर ही तलवार और पत्थरों से हमला कर दिया। वहीं आरोपियों ने कॉलरी सुरक्षा विभाग के अधिकारी श्याम सुंदर को पकड़ा और मारपीट करने लगे। जैसे-तैसे आरोपियों के चंगुल से श्याम सुन्दर को निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। मारपीट की इस घटना में कई सुरक्षाकर्मी और अधिकारी घायल हैं, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।

संसदीय सचिव ने दिया धरना

इस घटना के विरोध में संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चरचा थाने पहुंची। विधायक के साथ देर रात थाने में चरचा नगरपालिका अध्यक्ष और बैकुंठपुर नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी थाने में पहुंचे हुए थे। फिलहाल चरचा कोतवाली पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की बात कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news