कोरिया

अवैध रेत के कारोबार पर 1 माह से ब्रेेक
14-Nov-2022 3:30 PM
अवैध रेत के कारोबार पर 1 माह से ब्रेेक

खनिज विभाग का पूरा महकमा बदल जाने से तेवर भी बदले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 14 नवंबर।
राज्य में ईडी की छापेमारी के बाद कोरिया एमसीबी में अवैध रेत के कारोबार पर बीते 1 माह से ब्रेेक लगा हुआ है, रेत के दाम 4 गुना महंगें हो चुके थे, जिससे आम लोगों का राहत मिली है, क्योंकि अब वो एक्का दुक्का लोग अवैध रेत का कारोबार कर रहे हंै, जो 4 वर्ष पूर्व किया करते थे। दूसरी ओर खनिज विभाग का पूरा महकमा बदल जाने से तेवर भी बदल गए है, जिनके वाहन रेत बीते 4 वर्षो से अवैध रेत के कारोबार में लगे थे, वो भी पकड़े जा रहे हैं।

वहीं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी का कहना है कि वर्तमान सरकार ने जिस तरह से खनिज का दोहन किया है वो किसी से छिपा नहीं है। ईडी की छापेमारी से कारोबार बंद तो दिख रहा है, परन्तु ये फिर शुरू करेगें, लोग बीते 4 वर्षो से परेशान है, हमारे जिले की अरबों रूपए की रेत उप्र और मप्र बेची गई, सडक़े बदहाल हो चुकी है, नदियां सूखने की कगार पर है, जलस्तर नीचे जा चुका है।  

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में कांग्रेस की सरकार आते ही रेत खदानोंं को ठेके पर दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई, सैकड़ों ठेकेदारों ने टेंडर पर हिस्सा लिया, फिर टेंडर निरस्त हो गए, बाद में प्रक्रिया का कुछ अता पता नहीं चला और रेत खदानों पर रेत माफियाओं का कब्जा हो गया, अविभाजित कोरिया के भरतपुर तहसील स्थित कोटाडोल क्षेत्र से लेकर मप्र की सीमा से लगे बड़वाही, संरक्षित क्षेत्र हरचोखा सीतामढ़ी क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन का कारोबार तेजी से फलाफूला, बीते 4 वर्षो से जारी अवैध रेत का कारोबार रायपुर में ईडी की छापेमारी के बाद एकदम बंद हो गया, एक माह से नदियों को काफी राहत मिली हुई है, नदियों के अंदर बड़ी बड़ी पोकलेन मशीनें नजर नहीं आ रही है।

ग्रामीणों में रेत का कारोबार बंद होने की खुशी है, परन्तु वो सहमे हुए से है कि ठंड का समय चल रहा है कही फिर से यह कारोबार शुरू ना हो जाए, क्योंकि जब बारिश के मौसम में नदियों से रेत निकाली गई तो अब अचानक बंद कैसे है, हो सकता है कि कुछ दिन में फिर शुरू हो जाए। अवैध रेत के कारोबार ने कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रेत के कारोबार को लेकर नाराजगी भरी हुई है। इसके अलावा बैकुंठपुर की नदियों पर भी माफियाओं का कब्जा रहा है साथ ही सोनहत, खडग़वां मनेन्द्रगढ़ से गुजरने हसदेव नदी से भी रेत का कारोबार चलता रहा है, परन्तु बीते एक माह से इस पर ब्रेक लग गया है।

रेत के दाम आसमान पर
कोरिया जिलामुख्यालय बैकुंठपुर के साथ छोटे कस्बों में एक ट्रेक्टर रेत जहां 7-8 सौ रूपए में आसानी से मिल जाया करती थी, बीते 4 वर्र्षो में इसकी कीमत बढक़र 3 हजार रू हो चुकी है, बैकुंठपुर में रेत खरीदना बेहद महंगा सौदा हो गया है। शहरी क्षेत्रों में बढ़े दाम से हर कोई प्रभावित हुआ है, परन्तु ईडी की छापेमारी के बाद रेत के अवैध कारोबार पर ब्रेक लगने के बाद स्थानीय स्तर पर रेत के दामों में गिरावट देखी जा रही है।

बदल गया पूरा अमला
कोरिया जिले का खनिज विभाग खनिज परिवहन, अवैध उत्खनन पर कार्यवाही नाम पर सेटिंग को लेकर काफी बदनाम रहा है, कुछ दिन पूर्व सरकार ने खनिज विभाग का पूरा अमला को बदला डाला, तीन बाबूओं को हटाते हुए सरकार ने खनिज अधिकारी और निरीक्षक को भी बदल दिया। जिससे खनिज विभाग से जुड़े क्रेशर संचालक से लेकर रेत और कोयले के कारोबारियों को झटका लगा है, वहीं अवैघ रूप से खनिज परिवहन करने वालों के वाहनों पर कार्यवाही हो रही है। जिनके वाहन बिना रोक के चला करते थे, उन्हें अब पकड़ा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news