कांकेर

भानुप्रतापपुर उपचुनाव : पहला नामांकन दाखिल
14-Nov-2022 9:26 PM
भानुप्रतापपुर उपचुनाव : पहला नामांकन दाखिल

कांकेर,  14  नवंबर। विधानसभा भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन के लिए आज पहला नामांकन दाखिल हुआ। ग्राम पलेवा, तहसील चारामा निवासी घनश्याम जुर्री ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। इसके पहले निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में लखनपुरी के सुरेंद्र टेकाम ने नाम निर्देशन फार्म खरीदा है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन के लिए अधिसूचना का प्रकाशन किया गया। इसके साथ ही अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही भी शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय कांकेर में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रात: 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जा रहे हैं, पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया है।   

11 नवंबर को नामनिर्देशन फ निर्दलीय प्रत्याशी  लखनपुरी के सुरेंद्र टेकाम ने खरीदा वहीं अगले दिन घनश्याम जुर्री ने नामांकन फार्म  लेकर आज सोमवार को अपना नामांकन दाखिला करने की शुरुआत कर दी है।

अंतरराज्यीय सीमावर्ती जिलों के जिला दंडाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों की समन्वय बैठक 
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन के दौरान कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिगत आयुक्त बस्तर संभाग एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज की अध्यक्षता में 11 नवम्बर को जिला पंचायत कांकेर के सभाकक्ष में अंतरराज्यीय सीमावर्ती जिलों के जिला दण्डाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों की समन्वय बैठक संपन्न हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news