कांकेर

पैराडाइज स्कूल में चार दिनी वार्षिक खेलकूद स्पर्धा
14-Nov-2022 9:37 PM
पैराडाइज स्कूल में चार दिनी वार्षिक खेलकूद स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर, 14 नवंबर।
पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि न्यायाधीश डायमंड कुमार गिलहरे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद में विभिन्न समूह एवं व्यक्तिगत खेलों आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में महिला बाल विकास एवं यूनिसेफ कांकेर से रोहना तबस्सुम, रीना लारिया, कोमल लोहरे, अमित बधेल, महेश साहू, सत्यभामा यादव, प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष धमेन्द्र दुबे, सचिव उमेश साहू, सरंक्षक मनोज राजपूत, दिगम्बर चौहान एवं सुनहरे कदम महिला विंग से कशिश नैनानी, सुनिता मोटवानी, पायल मोटवानी, दीपा जवनानी, महक रमानी उपस्थित होकर विजय हुऐ छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया।

कबड्डी विजेता सब जूनियर बॉयस एवं गर्ल ग्रीन हाऊस, रेड हाऊस, हाऊस ग्रीन हाऊस, ऑरेंज हाऊस, रिले रेस में सब जूनियर बॉयस एवं गर्ल ग्रीन हाऊस, ऑरेंज हाऊस, ग्रीन हाऊस, रस्सी कशी में सब जूनियर बॉयस एवं गर्ल ऑरेंज हाऊस, ग्रीन हाऊस, खो-खो सब जूनियर बॉयस एवं गर्ल ऑरेंज हाऊस, रेड हाऊस, ग्रीन हाऊस, रेड हाऊस तथा विजेता जूनियर वर्ग बॉयस एवं गर्ल खेल कबड्डी ऑरेंज हाऊस, ग्रीन हाऊस, रेड हाऊस, ऑरेंज हाऊस, बेटमिन्टन, ग्रीन हाऊस, रेड हाऊस, रेड हाऊस, ऑरेंज हाऊस, खेल खो-खो ऑरेंज हाऊस, ग्रीन हाऊस, रेड हाऊस, ग्रीन हाऊस, रस्सी कशी में जूनियर बॉयस एवं गर्ल विजेता येलो हाऊस, ग्रीन हाऊस, रेड हाऊस, रिले रेस में जूनियर बॉयस एवं गर्ल येलो हाऊस, रेड हाऊस, ग्रीन हाऊस, ऑरेंज हाऊस, वालीवाल सिनियर बॉयस एवं गर्ल विजेता ऑरेंज हाऊस, रेड हाऊस, ग्रीन हाऊस, रेड हाऊस, खेल कबड्डी बॉयस एवं गर्ल विजेता येलो हाऊस, ग्रीन हाऊस, ऑरेंज हाऊस, ग्रीन हाऊस, बेटमिन्टन ऑरेंज हाऊस, ग्रीन हाऊस, खो-खो सिनियर वर्ग विजेता ग्रीन हाऊस, रेड हाऊस, येलो हाऊस, रेड हाऊस, बास्केटबाल सिनियर वर्ग बॉयस एवं गर्ल रेड हाऊस,, सिनियर वर्ग बॉयस क्रिक्रेट ग्रीन हाऊस विजेता रहीं।

व्यक्तिगत खेल लॉग जम्प सीनीयर वर्ग गर्ल प्रथम गुलेष्वरी शोरी, द्वितीय आशा उसेण्डी, तृतीय वैशाली गुप्ता, सिनियर वर्ग बॉयस दुष्यंत घुमरा, रविन्द्र कोर्राम, दिपेन्द्र भण्डारी, गोला फेंक में प्रथम काशिश शोरी, द्वितीय युक्ता यादव, तृतीय डाली निर्मलकर, सिनियर वर्ग बॉयस प्रथम शुभम् पटेल, द्वितीय देशांत नाग, तृतीय रोहन रजक, 100 मीटर रेस सिनियर वर्ग गौरव पोटाई, भार्गवी कोर्राम, जूही कोड़ोपी, प्राची चंद्रवांशी, बैडमिंटन रिजवान फारूकी, सलमान मेमेन, रिंकू नागवांशी, कामरान फारूकी आदि बच्चों ने गोल्ड मेडल, सिलवर मेडल और ब्रांस मेडल प्राप्त किया।

समापन समारोह को सम्पन्न कराने में प्राचार्य रश्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक सब मैनेजर हमीद खान के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ खेल शिक्षक रामेश्वरी साहू, अवतार सिंग, अतिथि शिक्षक मनीष सिन्हा, देवेन्द्र कुमार साहू, सौरंभ सलाम, देवेन्द्र कुमार नेताम एवं  पवित्र बढ़ई, प्रीति झा, लक्ष्मी देबनाथ, दीपांजली गोगोई, रिया सोनी, दीप्ती सोनी, हिमायनी रजक, शबाना परवीन, एस. मर्सी, मेघा सेवा, तीरथ साहू, सुचितस्मिता खान, संगीता भारती, शिखा मेहरा आदि का योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news