कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 14 नवंबर। समाजसेवी संस्था जन सहयोग के सदस्यों ने अन्नपूर्णा पारा स्थित मुक्तिधाम पहुंचकर वहां स्वच्छता अभियान चलाया। संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी और सदस्यों ने मुक्तिधाम को साफ सुथरा किया।
रद्दी कागज, झिल्ली, प्लास्टिक, बोतल, एवं तरह-तरह से मानव एवं वर्षा जनित गंदगी से मुक्तिधाम को मुक्ति दिलाई। शेड तथा चबूतरों की धुलाई के अलावा वहां स्थित शहीद स्मारक की भी धुलाई किया गया है। समाज सेवी संस्था द्वारा गए इस सफाई कार्य की नगर के लोगों ने बड़ी तारीफ की है।
सफाई कार्य को लेकर संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने लोगों से अपील की है कि कचरा उचित स्थान में डाला जाए, मुक्तिधाम में इधर उधर ना फेंका जाए, तो यह पवित्र जगह और भी पवित्र हो सकेगी।
स्वच्छता अभियान में जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अतिरिक्त अनुराग उपाध्याय, बल्लू यादव, धर्मेंद्र देव, जितेंद्र प्रताप देव, प्रवीण गुप्ता, शैलेंद्र देहारी, राजेश चौहान, भूपेंद्र यादव, करण नेताम, दिनेश मोटवानी, सुनील केसवानी, नरेश यादव, विनोद केसरवानी तथा संत कुमार रजक का सक्रिय सहयोग रहा है।