कोरिया

खबर का असर: अटैचमेंंट खत्म, दो शिक्षकों को वापस भेजा मूलपद पर
17-Nov-2022 3:43 PM
खबर का असर: अटैचमेंंट खत्म, दो शिक्षकों को वापस भेजा मूलपद पर

अब गरनई के ग्रामीणों ने उनके अटैच बीएलओ को वापस मांगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 17 नवंबर।
कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड के पूर्व प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा नियम विरूद्ध शिक्षकों का अटैच करने के मामले को लेकर ‘छत्तीसगढ़’ ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था। जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता से लेते हुए दो स्थानों के अटैच शिक्षकों को उनके मूल पदस्थाना वाले स्थान पर भेजने के निर्देश दिये।

इस संबंध में नवपदस्थ बीईओ अरविंद सिंह का कहना है कि मेरा ये दूसरा दिन है, जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है, अटैचमेंट की सूची बनाई जा रही है, नियमविरूद्ध है तो उसे हटाया जा रहा है, विकासखंड स्तर पर शिक्षकों को काफी कमी है, बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए एकजुट होकर काम किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार ग्राम बंशीपुर व कैलाशपुर में अटैच किये गये शिक्षकों को तत्काल मूल विद्यालय मे भेजने के आदेश निकाले गये इसके अलावा शेष जितने भी शिक्षक अटैच किये गये हैं, सभी शिक्षकों को मूल शाला में भेजने के जिला प्रशासन के निर्देश के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

गरनई के ग्रामीणों ने की अपने शिक्षक की मांग
धनपुर के दो शिक्षकों के स्थानंातरण के बाद तत्कालीन बीईओ ने दोनों शिक्षकों को रिलीव कर दिया, जबकि नियमानुसार जब तक उनके स्थान पर जिन शिक्षकों को पदस्थ किया गया था उनके आने का इंतजार करना था, किंतु गरनई के शिक्षक जो बीएलओ भी है उन्हें धनपुर में अटैच कर दिया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है, उनके शिक्षक को वापस गरनई भेजा जाए, नहीं तो वे आंदोलन पर उतरेंगे।

पूरे कार्यकाल की हो जांच -दृगपाल सिंह
जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता दृगपाल सिंह ने कहा कि सोनहत के पूर्व बीईओ के कार्यकाल में अनियमितता की लगातार शिकायतें मिलती रही, इसकी जांच होनी चाहिए, अन्यथा वे धरने पर बैठेंगे।


अन्य पोस्ट