कोरिया

बाल दिवस सप्ताह : एक दिन की पुलिस अफसर बनी निशी
17-Nov-2022 3:47 PM
बाल दिवस सप्ताह : एक दिन की पुलिस अफसर बनी निशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 17 नवंबर।
एक छोटी बालिका को 17 नवंबर को सिटी कोतवाली बैकुंठपुर का प्रभारी अधिकारी बनाया गया। वर्तमान में बाल दिवस सप्ताह चल रहा है, जिसके तहत पुलिस ने छोटे बच्चों को एक दिन के लिए अधिकारी बनाया जा रहा है। इसी क्रम में  17 नवंबर को ट्रेफिक मैन डॉ. महेश मिश्रा की पु़त्री निशी मिश्रा को एक दिन के लिए सिटी कोतवाली बैकुंठपुर का प्रभारी बनाया गया।

एक दिन की सिटी कोतवाली प्रभारी बनी निशी मिश्रा ने कुर्सी पर बैठते ही घंटी बजाई और जब पुलिस का जवान उनकी बात सुनने पहुंचा तो उसने कहा जाओं चोर का पकड़ के लाओ। इसके अलावा टीआई अश्विनी सिंह ने उनके साथ आए सेंट जोसेफ के छात्र छात्राओं को पुलिस थाने के कामकाज को दिखाया और बतौर अधिकारी पुलिस कर्मियों को कई तरह के निर्देश भी दिये, साथ ही कहा कि शांति व्यवस्था के लिए पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी बनने के बाद गर्व महसूस हुआ और बड़े होकर पुलिस अधिकारी बनने की बात कही ताकि लोगों की समस्या को दूर कर सके। अपराधियों को पकड़ जेल भेज सके।  थाना भ्रमण के दौरान यातायात लांस नायक डॉ. महेश मिश्रा ने बच्चों को उनके अधिकार व कानूनी प्रावधान की विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही ऑनलाइन ठगी, साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, पॉक्सो अधिनियम, गुड टच बैड टच, अनुशासन, स्वास्थ्य, पोषण आहार एवं यातायात जागरूकता के संबंध में जानकारी प्रदान किए एवं बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया। इस दौरान अधिकांश बच्चों ने बड़े होकर पुलिस विभाग में आकर देश सेवा करने की बात कही।

कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी बैकुंठपुर निरीक्षक अश्विनी सिंह, उपनिरीक्षक रंभा साहू, प्रधान आरक्षक शंभू पोर्ते, आरक्षक बद्री विशाल साहू, विमल जायसवाल, लांस नायक यातायात डॉ.महेश मिश्रा, महिला बाल विकास विभाग से संरक्षण अधिकारी अली अहमद, आउटरीच वर्कर संजीव साहू, शिक्षक टू टू राम, पूनम पांडेय, सिस्टर एल्फीना सहित काफी संख्या में विद्यालय छात्र-छात्राएं व थाना स्टाफ उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news