कोरिया

कलशयात्रा के साथ भागवत कथा शुरू
17-Nov-2022 5:12 PM
कलशयात्रा के साथ भागवत कथा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया)17 नवंबर। सात दिवसीय भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन बैकुंठपुर के भांडी में किया जा रहा है। 

इस अवसर पर गुरूवार को एएफ मॉल स्थित हनुमान मंदिर परिसर से कलश यात्रा प्रारंभ की गई, जो भाड़ी चौक होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरी और फिर कथा स्थल एएफ मॉल पहुंची। लोगों ने कलश यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। व्यासपीठ से कथा वाचक प. कुलदीप व्यास द्वारा कथा प्रारंभ की गई। कथा स्थल राधे-राधे के जयकारों से गुंजायमान हो गया ।

सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन गुरूवार से शुरू हुआ। कथा प्रारंभ के पूर्व सुबह 10 बजे ग्राम के मुख्य मार्गो से ढोल बाजों के साथ विशाल कलश यात्रा निकालकर किया गया। कलश यात्रा का लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कलश यात्रा में युवतियां आकर्षक परिधान में शामिल हुई। इस दौरान भागवत कथा स्थल को भी सजाया गया। 

आयोजनकर्ता गिरीश राजपूत ने बताया कि अयोध्या से पधारे संत अवधेश जी महाराज ने कलशयात्रा पश्चात कथा का वाचन शुरू किया। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक होगी। समापन 24 नवंबर को होगा।
 प्रथम दिन कलशयात्रा व कथा में बड़ी संख्या में ग्राम सहित आसपास के श्रद्धालु शामिल हुए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news