दन्तेवाड़ा
कुआकोंडा में खिलाडिय़ों ने दिखाई प्रतिभा
18-Nov-2022 2:55 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 नवम्बर। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के विकासखंड स्तरीय खेलों का आयोजन आरंभ हुआ। इसी कड़ी में विकासखंड कुआकोंडा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में खेलों का आयोजन हुअ
ा। समारोह का शुभारंभ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश गौतम को पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष खेल भावना से खेलने की अपील की।
इस दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ, इनमें कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल प्रमुख हंै। इन खेलों के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खंड शिक्षा अधिकारी वीणा सिंह, बीआरसी राम कुमार मोहंती और एबीईओ सौरभ राठौर मौजूद थे।