दन्तेवाड़ा
पर्यटन के नक्शे पर चमकेगा सातधार
18-Nov-2022 9:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बुनियादी सुविधाओं से होगा लैस
दंतेवाड़ा, 18 नवंबर। जिला प्रशासन द्वारा दंतेवाड़ा के सर्वाधिक रमणीय पर्यटन स्थल सातधार में सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके फलस्वरुप पर्यटकों की आवाजाही में इजाफा होगा।
कलेक्टर विनीत नंदनवार ने गुरुवार को सातधार का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ट्रैकिंग करते हुए दर्शनीय बिंदु का निर्धारण किया। जहां से समूचे सातधार का आकर्षक नजारा नजर आएगा। इसी कड़ी में उन्होंने इंद्रावती नदी के जोखिम भरे स्थानों में बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। जिससे नदी में डूबने की घटनाओंं को रोका जा सके। कलेक्टर ने शौचालय निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सातधार पहुंचने की सडक़ को पक्की बनाने की बात कही। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ललितादित्य नीलम और संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे