कोरिया

शिक्षक प्रमाणपत्र बनाने में व्यस्त, पढ़ाई प्रभावित
19-Nov-2022 2:39 PM
शिक्षक प्रमाणपत्र बनाने में व्यस्त, पढ़ाई प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 19 नवंबर।
स्कूली विद्यार्थियों के जाति निवास व आय प्रमाणपत्र  बनाने को लेकर जिले भर के स्कूलों के शिक्षक इन दिनों उक्त प्रमाणपत्रों को बनवाने को लेकर व्यस्त है, जिससे कि विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों को समय सीमा में बनाने के लिए कलेक्टर ने डेडलाईन तय कर दी है, जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी, जिसके चलते जिले के सभी विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा प्राथमिकता के साथ जाति एवं अन्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। बच्चों- अभिभावकों से रिकार्ड ले रहे हैं, जिनके रिकार्ड नहीं है, उनका प्रस्ताव पंचायत से तैयार करावा रहे हैं।

इस कार्य के लिए प्रत्येक विद्यालय के एक शिक्षक प्रतिदिन इसी कार्य में इन दिनों व्यस्त दिखाई दे रहा है, जिसके कारण विद्यालयों में अध्यापन कार्य एक शिक्षक द्वारा नहीं कराया जा रहा है। जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु विभिन्न जगहों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षक शिविर में दस्तावेज लेकर पहुंच रहे हंै और प्रमाण पत्र बनवाने की दिशा में तत्पर है। इस कार्य को अनिवार्य प्राथमिकता में शामिल किया गया है।
एक ओर कहा जाता है कि शिक्षकों से गैर शिक्षकीय कार्य नहीं कराये जाएंगे, वहीं दूसरी ओर इस तरह के प्रमाण पत्र बनवाने की पूरी जिम्मेदारी शिक्षकों के उपर दे दी गई है ।

आदेश के पालन में शिक्षक जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जुटे हुए हंै। राज्य सरकार द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के लिए शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र, निवास व आय प्रमाणपत्र बनवाने के निर्देश दिये गये है। जिस पर कलेक्टर कोरिया ने भी जिले भर के स्कूलों में बन रहे जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा लगातार कर रहे है। लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश हैं, जिसके कारण शिक्षक पढ़ाई कार्य छोडक़र एक शिक्षक उक्त प्रमाण पत्र को समय सीमा में तैयार करने को लेकर तत्पर हंै।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व के कई वर्ष में स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश जारी किये गये थे, तब उनकी गंभीरता से इस कार्य को नहीं लिया जा रहा था, लेकिन अब इस दिशा में कड़ाई से निर्देशों का पालन करने को कहा गया है जिसके कारण जिले के सभी विद्यालयों में जोर शोर से बच्चों के जाति व अन्य प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में लगे हुए हंै।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news