बेमेतरा

लंपी वायरस के लक्षण, जांच के लिए 25 सैंपल भोपाल भेजे गए
19-Nov-2022 3:32 PM
लंपी वायरस के लक्षण, जांच के लिए 25 सैंपल भोपाल भेजे गए

 प्रशासन का अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 नवंबर।
बेमेतरा व बेरला ब्लॉक के गौवंशीय मवेशियों में लम्पी वायरस के लक्षण दिखने के बाद प्रशासनिक अमला सचेत हो गया है। गायों की मौत होने का मामला सामने आने के बाद स्टेट की 6 सदस्यी टीम ने बेमेतरा व बेरला ब्लॉक के गांवों में जाकर रोग ग्रस्त गायों का सेंपल लिया। बताया, प्रदेश में लम्पी रोग के प्रकरण केवल बेमेतरा जिला व दुर्ग में मिले है।

बेमतरा ब्लॉक के जिला मुख्यालय व आसपास के गांवो में 25 सेंपल लिए गए जिसे जांच के लिए भोपाल स्थित लैब को भेजा जाएगा। जिला मुख्यालय के मानपुर वार्ड में रोग पीडि़त एक और गाय की मौत होने की जानकारी सामने आई है। दो हफ्तों के आंकड़ों के हिसाब से लम्पी वायरस क्षेत्र में तेजी से पैर पसार रहा है, जिससे मवेशी संक्रमित हो रहे हैं।

40 सेअधिक में नजर आया लम्पी जैसे लक्षण
ग्राम बीजाभाट में 03 . ग्राम अमोरा में 03 , ग्राम पीपरमट्टा में 07 , बेमेतरा वार्ड नं . 01 में 10 , वार्ड नं . 02 में 15 एवं ग्राम बिलई में 03 पशुओं मे लम्पी जैसे लक्षण मिले। रोगी पशुओं को अलग रखने की सलाह देते हुए चिकित्सकीय टीम को तत्काल उपचार हेतु निर्देश दिया गया।

मानपुर में एक और गाय की मौत
वार्ड 3 मानपुर में बीती रात एक और मवेशी की मौत बीमारी से हुई है। बताया गया कि मवेशी का उपचार किया जा रहा था। जानकारी मिलने के बाद विभाग की टीम भी प्रभावित क्षेत्र में पहुंची थी। मुरपार, बिलाई, जिया, बीजाभाट, पिपरभटठा, फरी, अमोरा में टीम जांच ने जायजा लिया। उपचार व सेंपल लेने के लिए बाहर से टीम आने की जानकारी मिलने पर वार्ड 2 के विदया नगर में पहुंची टीम के पास पशु मालिक और चरावाहा गणेश यादव ने अपने घर में तीन गायों के बीमार होने व लम्पी के लक्षण नजर आने पर टीम के सदस्यों को जानकारी दी, लेकिन टीम ने निरीक्षण करने से इनकार कर दिया।

राजस्थान में फैली बीमारी यहां आ पहुंची
स्टेट से आई टीम की डॉक्टर वर्षा शर्मा ने जानकारी दी कि देश में लम्पी रोग पहले राजस्थान में पाया गया, जहां सैकड़ों गायों की मौत हो गई। स्थिति भयावह हुई तो देशभर में इसे रोकने का अलर्ट जारी किया गया। मध्यप्रदेश के कई जिलों में भी इसने पैर पसारा। अब छत्तीसगढ़ के दो जिले की गायों को रोग जकड़ रहा है। गायों का लम्पी से बचाने टीकाकरण की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। जिले में शुक्रवार को 8 मवेशियों के 26 सेंपल लिए गए। डॉक्टर्स की टीम के डॉ. भीखम साहू, डॉ. रानू सारदा, डॉ. समीर शर्मा, डां संजीव राय, डॉ. रागनी हजारे ने अलग-अलग 9 गांवों में जाकर स्थिति का जायजा लिया।

डॉ. राजेन्द्र भगत , विभागीय-उपंसचालक का कहना है कि लम्पी वायरस से प्रभावित गायों के सेंपल लिए गए हैं। सेंपल भोपाल भेज जाएंगे। लगभग 15 दिनों के भीतर रिर्पोट आने की संभावना है। इससे पूर्व जिले सें बेरला विकासखण्ड के ग्राम कठिया में गौवंशीय पशुओं में लम्पी त्वचा रोग जैसे लक्षण दिखाई देने पर नमूने लिए गए थे। 10 अक्टूबर को भेजे गए 5 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई और 12 अक्टूबर को भेजे गए 4 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news