कोरिया

बाल दिवस सप्ताह, आकांक्षा बनीं एक दिन की नपाध्यक्ष
19-Nov-2022 3:36 PM
बाल दिवस सप्ताह, आकांक्षा बनीं एक दिन की नपाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 19 नवंबर।
यूनिसेफ और एमसीसीआर द्वारा चलाये जा रहे बाल दिवस सप्ताह के दौरान जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बच्चों को एसपी, कलेक्टर, थाना प्रभारी, महापौर, अध्यक्ष सरपंच बनाया जा रहा है।
इसी अनोखी  पहल के तहत 18 नवंबर को बैकुंठपुर नगर पालिका में यूनिसेफ टीम पहुंची और बैकुण्ठपुर महलपारा निवासी मनोज मिश्रा की पुत्री आकांक्षा मिश्रा को एक दिन का नगर पालिका अध्यक्ष बनाया गया। आकांक्षा कक्षा 12वीं की छात्रा हंै।

उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलते ही नपा अध्यक्ष आकांक्षा अपने कर्मचारियों को साफ सफाई के लिए आदेशित किया, साथ ही बस स्टैंड में बने टिकट काउंटर जो कि जर्जर हो गया है, उसे नया बनवाने के लिए प्रस्ताव दिया, साथ ही वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद ममता पनिका उनके पास पहुंची तो उन्होंने बताया कि उनके वार्ड की वार्ड में साफ सफाई का अभाव है, जिस पर एक दिन की नपा अध्यक्ष आकांक्षा ने तत्काल वार्ड में सफाई एवं घास काटने के लिए कर्मचारियों को भेजा।

इस अवसर पर आकांक्षा ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि कुर्सी पर बैठकर काफी गौरवांवित महसूस हो रहा है, इतनी बड़ी जिम्मेदारी को पाकर उन्हें महसूस हुआ कि इतने बड़े पद पर रहना को मामूली बात नहीं है, साथ ही आकांक्षा ने बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली से आयी यूनिसेफ की टीम, कानपुर बालगृह प्रभारी, नपा अधिकारी, नपा उपाध्यक्ष सहित कई लोग उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news