रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 नवम्बर। कल तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया है। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के अनुसार बड़े अतरमुडा माझापारा रायगढ़ निवासी सुरेश खडिया पिता एतवार खडिया (35) अपने साथी रिश्तेदार नरेश खडिया के साथ शुक्र वार दोपहर किसी काम से जामगांव बस्ती की तरफ जा रहा था।
बताया जा रहा है कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दोनों स्कूटी सवार जामगांव बस्ती से पहले मोड़ पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही बोलेरो वाहन क्रमांक ओडी 05 ए 7429 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवारों को अपनी चपेट में ले लिया।
आमने-सामने हुई इस जोरदार टक्कर में स्कूटी चालक सुरेश खडिया की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पीछे बैठा उसका साथी नरेश खडिया भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी ओर दुर्घटनाकारित करने के बाद बोलेरो वाहन का चालक गाड़ी को वही पर छोडक़र फरार हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नरेश खडिया को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाने के बाद मर्ग पंचनामा की कार्रवाई करते हुए घटनाकारी वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपी वाहन चालक के खिलाफ 304 ए का अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले को जांच में ले लिया है।