रायगढ़
केवड़ाबाड़ी यात्री प्रतीक्षालय में मिली बुजुर्ग की लाश
19-Nov-2022 4:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 19 नवम्बर। केवड़ाबाड़ी यात्री प्रतीक्षालय में बुजुर्ग की लाश मिली।
केलाबाड़ी बस स्टैंड आसपास एक वृद्ध (उम्र करीब 70 वर्ष) को कुछ दिनों से घूमते देखा गया था, जो काफी दिनों से बीमार प्रतीत हो रहा था, वृद्ध रात के समय बस स्टैण्ड यात्री प्रतीक्षालय में आश्रय ले रहा था, जिसकी 17-18 नवंबर की दरमियानी रात मौत हो गई। उक्त व्यक्ति के वारिसान का पता नहीं चल पाया है।
सूचनाकर्ता राकेश पटवा निवासी केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड शिवानगर की सूचना पर थाना कोतवाली में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। कोतवाली पुलिस मृतक के वारिसानों का पता कर रही है, शव को मरच्युरी में रखा गया है, वारिसानों के पता नहीं चलने पर तीन दिवस पश्चात पोस्ट मार्टम कर कफन-दफन की कार्रवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे