रायगढ़

स्वच्छता जागरूकता के लिए निगम में बैठक
19-Nov-2022 4:47 PM
स्वच्छता जागरूकता के लिए निगम में बैठक

रायगढ़, 19 नवंबर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर निगम आयुक्त ने रायगढ़ के समस्त होटल एवम रेस्टोरेंट की बैठक ली, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक,गिला सूखा कचरा और कम्पोष्ट पिट से सम्बंधित चर्चा करते हुए सहयोग करने की अपील की। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर निगम द्वारा जागरूकता अभियान अंतर्गत विविध आयोजन किये जा रहे हैं, जिसमें स्लोगन पोस्टर जागरूकता रैली, वॉल पेंटिंग्स,कचरा सेग्रिगेशन आदि है सांकेतिक रूप से जागरूकता लाने प्रयास किया जा रहा है उसी तारतम्य में शहर के होटल और रेस्टोरेंट प्रबंधन से आयुक्त संबित मिश्रा ने बैठक कर सिगाल यूज प्लास्टिक का यूज न करें और अपने होटल में गीला और सूखा अलग अलग कर स्वच्छता दीदियों क देने तथा अपने होटल में गीला कचर का कंपोस्ट पीट बनाकर उसमें गिले कचरे की कम्पोस्टिंग कर और लोगो को प्रेरित कर सहयोग करने अपील की है।
होटल रेस्टोरेंट वालो ने भो अपना पक्ष रखा और सहयोग करने की मंशा जाहिर की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news