कांकेर

अमानक साइलेंसर लगाकर बुलेेट चलाना पड़ा महंगा, चालक पर जुर्म दर्ज, गाड़ी जब्त
19-Nov-2022 9:41 PM
अमानक  साइलेंसर लगाकर बुलेेट चलाना पड़ा महंगा, चालक पर जुर्म दर्ज, गाड़ी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर, 19 नवंबर ।
अमानक  साइलेंसर लगाकर बुलेेट मोटर साइकिल से शोर मचाते हुए कलाबाजी करना युवक को महंगा पड़ा। तेज रफ्तार से बाईक चलाने हुए यातायात बाधित करने वाले उक्त युवक को पुलिस ने  पकड़ लिया और बुलेट मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया है।

पुलिस के अनुसार बुलेट मोटरसाइकिल क्र. सीजी 19 बीडी 6671 जिसका मालिक ईजमाम खान है। जिसे मृगेंद्र सिंह ठाकुर (32) निवासी राजापारा कांकेर चला रहा था। बुलेट मोटर साइकिल में लगा साइलेंसर क्षतिग्रस्त था। जिससे मोटर साइकिल से बेहुदा आवाज निकल रही थी। इस शोर से जहां ध्वनि प्रदूषण हो रहा था, वहीं यातायात भी बाधित हो रही थी। शहर के भीतर व आबादी क्षेत्र में भी अत्याधिक रफ्तार होने व बेहुदा आवाज से यातायात भी बाधित हो रही थी । शहर में इस तरह की  रफ्तार  से बाइक चलाने के साथ ही कलाबाजी भी दिखाना आम बात हो गई है, जिससे अन्य वाहन चालकों के साथ दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी।

 कांकेर पुलिस ने एसपी शलभ सिन्हा के निर्देशन पर इस तरह से यातायात बाधित करने बालों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए वाहनों की चेकिंग की जा रही है। थाना के सामने चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना साइलेंसर के वाहन चलाने के कारण व ध्वनि प्रदूषण व यातायात बाधित होने के मद्देनजर उक्त वाहन को जब्त कर लिया। कांकेर टीआई शरद दुबे ने बताया कि मोटर साइकिल में अमानक साईलेंसर होने के कारण व तीव्र आवाज होने के कारण वाहन चालक के खिलाफ  अपराध कायम कर बुलेट मोटर साइकिल को जब्त कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news