बस्तर

इंदिरा को कांग्रेसियों ने किया याद, संगोष्ठी
19-Nov-2022 9:46 PM
इंदिरा को कांग्रेसियों ने  किया याद, संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 19 नवंबर।
बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा राजीव भवन में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री  इंदिरा गाँधी की जयंती सादगी व गरिमा के मनाई गई। कांग्रेसियों ने  उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात विचार संगोष्ठी का आयोजन किया।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं इविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अंदर गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी।  इंदिरा ने पिता नेहरू से राजनीति का ककहरा सीखा। प्रियदर्शनीय को दृढ़ निश्चय साहसपूर्ण पहल और देश के हित में सर्वोच्च त्याग एवं बलिदान के लिए सदैव याद किया जाता रहेगा। 

संसदीय सचिव/विधायक रेखचन्द जैन ने कहा कि  पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को राजनीति विरासत में मिली थी और ऐसे में सियासी उतार-चढ़ाव को वह बखूबी समझती थीं यही वजह रही कि उनके सामने न सिर्फ देश, बल्कि विदेश के नेता भी उन्नीस नजर आने लगते थे।

सभापति कविता साहू,जिला महामंत्री अनवर खान,कौशल नागवंशी, अपर्णा बाजपई,सुशील मौर्य,योगेश पाणिग्रही, अजय बिसाई ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रदेश/ जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, सेवादल/महिला कांग्रेस/युवक कांग्रेस/एनएसयूआई सहित अन्य मोर्चा/प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी/समन्वय समिति/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों,नगर निगम/त्रि-स्तरीय पंचायत/सहकारिता क्षेत्र के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों , वरिष्ठ कांग्रेसी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news