जान्जगीर-चाम्पा

गौठानों में 21 से 23 तक सरकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
20-Nov-2022 2:53 PM
 गौठानों में 21 से 23 तक सरकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 20 नवम्बर।
गोठानों में 21 से 23 नवम्बर तक विशेष अभियान में सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों, गोठान समिति, पशुपालकों को दी जाएगी। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने जनपद पंचायत सीईओ को ग्रामीणों तक गोठान में होने वाली बैठक की जानकारी पहुंच सके इसके लिए मुनादी कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि गोठान में होने वाली बैठक के माध्यम से लोगों तक सरकार की योजनाओं की जानकारी आसानी से पहुंच सकेगी। इसके दौरान गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, जैविक खेती को बढ़ावा देने, धान के बदले अन्य फसल लिये जाने, कुपोषित बच्चा की जांच एवं देखभाल, राजीव गांधी भूमिहीन किसान योजना के बारे में बताया जाएगा। बैठक में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सुखद सहारा पेेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन योजना के संबंध में चर्चा की जाएगी। 

साथ ही राजीव गांधी भूमिहीन किसान योजना पर चर्चा होगी। इसके अलावा मौके पर गोपालकों का पंजीयन भी किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में गोठान समिति के सदस्य, मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, वार्ड पंच, ग्रामीणों के अलावा ग्राम पंचायत सचिव, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पशु विभाग के अमले के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहकर उन्हें योजनाओं की विस्तार से जानकारी देंगे।
स्वास्थ्य योजनाओं को पढक़र सुनाया जाएगा

स्वास्थ्य योजनाओं की ग्रामीणों तक जानकारी पहुंच सके इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा योजनाओं को पढक़र सुनाया जाएगा। इस दौरान डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, एनीमिया जांच पर चर्चा, कुपोषित बच्चा की जांच एवं देखभाल आदि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news