रायगढ़

ठेकेदार की लापरवाही, लैलूंगा में चार निर्माण कार्य निरस्त
20-Nov-2022 7:23 PM
ठेकेदार की लापरवाही, लैलूंगा में चार निर्माण कार्य निरस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 20 नवंबर।
नगर पंचायत लैलूंगा में शेड निर्माण तथा सीसीरोड के तीन निर्माण कार्यों का ठेका लेने के बावजूद काम में लापरवाही के कारण सीएमओ ने 4 निर्माण कार्यों का ठेका तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

सीएमओ नगर पंचायत लैलूंगा की ओर से जारी आदेश क्रमांक 527, नं.पं 2022-23 में कहा गया है कि परिषद की बैठक 2 मई में पारित निर्णय के अनुसार बजरंग इलेक्ट्रानिक्स लैलूंगा को 17 अगस्त 19, 07 नवंबर 19, 08 फरवरी 2021 व 8 फरवरी 2021 में वर्णित अनुबंध के आधार पर चार निर्माण कार्यों के लिए आदेश जारी किया गया था। 

कार्य शुरू नहीं होने की स्थिति में संबंधित ठेकेदार को गत 21 अक्टूबर तथा अंतिम नोटिस 25 अक्टूबर को जारी किया गया था। निर्माण कार्य शुरू करने के लिए विभागीय अधिकारियों की ओर से बार-बार दिशा निर्देश जारी करने के बावजूद तथा मौका मुआयना करने के दौरान निर्माण कार्य की प्रगति शून्य दिखने पर तथा इस दौरान उप अभियंता नगर पंचायत लैलूंगा द्वारा प्रस्तुत टीम के अनुसार विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत नहीं करने, ले आउट गवाह सहित देने के बावजूद उप अभियंता को झूठा साबित करते हुए ले आउट नहीं देने का कथन लिखने और 18 नवंबर 22 के शाम पांच बजे तक पंचनामा में प्रस्तुत प्रतिवेदन कार्य की उपलब्धि शून्य होने और कार्य का प्रारंभ ही नही होने के कारण ठेकेदार के इस कृत्य से शासन व निकाय की छवि खराब हुई है तथा जनहित के कार्य प्रभावित हुए हैं। जिसके कारण शेड मरम्मत कार्य वार्ड नं. 9, बबलू घर से वरदान डेऊसेस तक सीसीरोड़ निर्माण, वार्ड क्र. 5 हनुमान मंदिर से भागीरथी पटेल घर तक सीसी रोड़ निर्माण रोड तथा बुढ़ीकुटेन अंगद घर से डिठोरी आमा रोड़ तक सीसीरोड़ निर्माण कार्य को निरस्त किया गया है। 

इस मामले में सीएमओ नगर पंचायत ने उपरोक्त सभी चार निर्माण कार्यों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। इस मामले में आगे चलकर ठेकेदार पर ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई भी गाज के रूप में गिर सकती है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news