बेमेतरा

महाशिवपुराण 8 दिसम्बर से, कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने बैठक
21-Nov-2022 3:34 PM
महाशिवपुराण 8 दिसम्बर से, कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 नवंबर।
सरकारी अस्पताल के पास दैयहान मैदान में 8 दिसंबर से आयोजित महाशिवपुराण कथा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने शनिवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता आयोजक किसान नेता योगेश तिवारी ने की। उल्लेखनीय हैं कि बेरला में 8 से 16 दिसंबर तक महाशिवपुराण कथा और रुद्र महांयज्ञ होना हंै। 

कथा वाचक दीदी पुष्पांजलि देवी व्यासगद्दी में विराजमान रहेगी। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को लेकर हनुमान मंदिर बेरला में आयोजित बैठक में समिति प्रमुख किसान नेता ने कहा कि इस भव्य आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की हंै। आयोजन से बेरला समेत आसपास के ग्रामीण अंचल के लोगों को जोडऩा हंै। आयोजन में रोजाना हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही हंै। आयोजन के साथ श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, उनके आने-जाने के मार्ग, शौचालयों जैसी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। 
 

श्रद्धालुओं के बैठने के लिए विशाल डोम बनाए जाएंगे हैं। यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। आयोजन स्थल में पुलिस बल का साथ देने समिति के वालिंटियर भी मौजूद रहेंगे।   22 नवंबर को समारोह के प्रचार प्रसार के लिए रथ रवाना किया जाएगा। इस रथ को बेरला शहर से कथावाचक पुष्पांजलि दीदी और पं राजीव लोचन महराज आयोजन समिति से योगेश तिवारी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

इस दौरान सुकालु यादव, मनोज ठाकुर, डामन सिन्हा, अमृत लाल माहेश्वरी, राजेंद्र वर्मा, दिनेश भारती, कामदेव सिन्हा, बृजेश शर्मा, कुमार सिन्हा, नूतन शर्मा, राजु साहु, मनोज सिन्हा, बलराम राय, टोपेंद्र सोनवानी, नरेश रॉय, अविनाश राजपूत, संजू बारले, डिकेंद्र चतुर्वेदी,  तिलक सिन्हा, इसेश वर्मा, रुपन दास, हेमंत वैष्णव, रतिराम साहू, ओमप्रकाश पांडे, रूपेंद्र वर्मा, अभिषेक शर्मा, गेंद्र साहू, संजय देशलहरे, राज मनहरे, गोपाल साहू, ईश्वरी प्रसाद साहू, तुकेश साहू, मनोहर साहू, सुरेश सिन्हा, परस सिन्हा, मनोज शर्मा, टिकेंद्र सोनी, नरेंद्र कुमार मार्कण्डेय, चितरंजन मानिकपुरी हेमिन चेलक, राखी कुर्रे, नारद कुमार मनोज बंजारे आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news