गरियाबंद

पानी टंकी निर्माण जिपं. सदस्य ने किया भूमिपूजन
21-Nov-2022 3:35 PM
पानी टंकी निर्माण जिपं. सदस्य ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 नवंबर।
  ग्राम पंचायत लोहरसी में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के तहत 50 हजार लीटर क्षमता वाले पानी टंकी निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। 
 कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य दीपक साहू, विशेष अतिथि सरपंच कामनी धु्रव उपस्थित रहीं। इस दौरान विधिवत पूजा अर्चना कर पानी टंकी निर्माण का अतिथियों ने भूमिपूजन किया। 

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2024 तक देश के सभी गांव में सभी परिवारों को पीने योग्य पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के चुनौतीपूर्ण कार्य को प्रारंभ किया हंै। 
 इसी के तहत जल जीवन मिशन शुरू किया गया, ताकि सभी को नल से जल उपलब्ध हो। जिसके लिए लाखों-करोड़ रुपयों की धनराशि व्यय होगी। 

जनपद सदस्य दीपक साहू ने लोगों से आह्वान किया कि हम सभी एकजुट होकर जल की हर बूंद को संरक्षित करने, ग्रामीण परिवार को साफ  पेयजल उपलब्ध कराने और इसी प्रकार अपनी भावी पीढिय़ों के लिए पेयजल सुरक्षा संरक्षित करने की दिशा में कार्य करें।

कार्यक्रम में धनीराम साहू, पूर्व मंडल महामंत्री गोपीराम धु्रव, किसान मोर्चा महामंत्री चंद्रशेखर साहू, आसाराम साहू, दिलीप शर्मा, शिव धु्रव, मिलाप साहू, टिकेश्वर धु्रव, नेमीशरण साहू, जागेश्वर पटेल, रामचरण सतनामी, मंगला सतनामी, दीना साहू, राजकुमार पटेल, पुखराज साहू, मनीष साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट