गरियाबंद

बॉटनिकल सोसाइटी का गठन
21-Nov-2022 4:46 PM
बॉटनिकल सोसाइटी का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 नवंबर।
शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम में वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा बॉटनिकल सोसाइटी का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एम एल वर्मा, नैक एवं आइक्यूएसी प्रभारी डॉ गोवर्धन यदु तथा वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो मुकेश कुर्रे द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं माँ सरस्वती में दीप प्रज्वलित कर किया गया । इसके बाद वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष मुकेश कुर्रे द्वारा बॉटनिकल सोसाइटी के नियुक्त सभी पदाधिकारी अध्यक्ष पूरन साहू उपाध्यक्ष वासनी तारक सचिव ममता साहू एवं सह सचिव पुनाराम साहू को शपथ दिलाया गया। पूरन साहू ने बॉटनिकल सोसाइटी के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि इसके परिषद के माध्यम से महाविद्यालय में वर्षभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिससे पेड़ पौधे के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सके और लोगों तक पहुंचा सके। इसके बाद प्रो एम एल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की मानव इतिहास से ही वनस्पतियों का उपयोग अपने दैनिक जीवन एवं विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता रहा है जिसका ज्ञान रखना बहुतत जरूरी है । डॉ गोवर्धन यदु ने कहा कि इस सोसाइटी के गठन से विद्यार्थियों में अपने विषयों के प्रति विशेष रुचि बढ़ेगी एवम नए नए विचारों से अपने ज्ञान को बढ़ाएंगे । प्रो मुकेश कुर्रे ने कहा कि जब हम किसी भी चीज के बारे में पढ़ते हैं तो कहीं ना कहीं वह हमारे दैनिक जीवन में उपयोगी होता ही है।

पौधे ही हैं जो कि सूर्य से आने वाली ऊर्जा को धरती के जीवों के लिए भोजन के रूप में स्थानांतरित कर पाती है। हम रोज इन पौधों को अपने भोजन के रूप में ग्रहण करते है लेकिन उनमें निहित गुणों को जान नही पाते है इस सोसायटी के माध्यम से बॉटनी में अनुसंधान एवं ज्ञान को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम में प्रो एम एल वर्मा डॉ गोवर्धन यदु प्रो मुकेश कुर्रे प्रो आकाश वाघमारे प्रो देवेंद्र देवांगन प्रो तामेश्वर मारकंडे प्रो भानु प्रताप नायक प्रो राजेश बघेल प्रो श्वेता खरे प्रो मनीषा भोई एवं एम एससी वनस्पति शास्त्र के तृतीय एवं प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news