रायगढ़

दुकानों के शीट तोडक़र चोरी, 4 पकड़ाए, चोरी के सामान बरामद
21-Nov-2022 6:09 PM
दुकानों के शीट तोडक़र चोरी, 4 पकड़ाए, चोरी के सामान बरामद

रायगढ़, 21 नवंबर। दुकानों के छत के शीट तोडक़र सामनों की चोरी करने वाले चार आरोपियों को चोरी की सारे सामनों सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने 10 और 11 नवंबर को ग्राम हाटी के एक कम्प्यूटर दुकान और एक खाद बीज भंडार की दुकान में चोरी की थी।

पुलिस के मुताबिक कल थाना छाल में ग्राम हाटी के किसान बीज भंडार के छत तोडक़र अज्ञात चोर दुकान का स्पेयर बैटरी टंकी, विभिन्न प्रकार के कृषि का कीटनाशक दवा, बीज को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने तथा हाटी के ही एक कम्प्यूटर दुकान बंद का भी छत शीट निकलकर दुकान से 2 प्रिंटर, 1 मॉनीटर, 1 मोबाईल को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। दोनों रिपोर्टकर्ता के रिपोर्ट पर क्रमश: धारा 457, 380 का अपराध अज्ञात आरोपियों पर दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेन्द्र एसैया द्वारा माल मुल्जिम की पतासाजी के लिए अपने मुखबिरों को सक्रिय कर जानकारी देने कहा गया, इसी बीच कुछ संदिग्धों को ग्राम हाटी में घूमते देखे जाने की सूचना थाना प्रभारी को मिली।

थाना प्रभारी तत्काल अपने स्टाफ के साथ दबिश देकर चार संदिग्ध- बालसिंह राठिया, मंजन सिंह विश्वकर्मा, नरेंद्र कुमार साहू तीनों ग्राम हाटी और संतोष दास महंत निवासी जोगड़ा थाना छाल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। तीनों साथ मिलकर दोनों दुकानों से चोरी करना स्वीकार किये आरोपियों के मेमोरंडम पर कम्प्युटर दुकान से चोरी- 1 एचपी प्रिंटर, 1 एप्सन प्रिंटर, 1 मॉनिटर तथा किसान बीज भंडार चोरी- 1 स्पेयर बैटरी टंकी, विभिन्न प्रकार के कृषि कीटनाशक दवाई फफूंद नाशक व फटेरा एवं कई प्रकार के सब्जी बीज जुमला कीमत करीब 85000 के सामान बरामद कर आरोपियों को नकबजनी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news