कोण्डागांव

सीआरपीएफ 188 बटालियन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
21-Nov-2022 9:31 PM
सीआरपीएफ 188 बटालियन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

कोण्डागांव 21 नंवबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप कार्ययोजना के तहत् मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत दिवस केद्रिय रिजर्व पुलिस बल 188 बटालियन मुख्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुई।
 
इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारी और जवानों ने मताधिकार का उपयोग हेतु मतदाताओं को प्रोत्साहित किये जाने का संकल्प व्यक्त किया। वहीं लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखकर लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाये रखने सहित स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा और अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।

इस मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारियों सहित सीईओ जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्वीप कोर कमेटी प्रेम प्रकाश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर मनोज कोसरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर, परियोजना अधिकारी साक्षरता अभियान वेणु गोपाल राव व अन्य अधिकारी, सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news