कोण्डागांव

बिजली बिल में बढ़ोतरी, भाजपा ने विद्युत कार्यालय घेरा
21-Nov-2022 9:32 PM
बिजली बिल में बढ़ोतरी, भाजपा ने विद्युत कार्यालय घेरा

कोण्डागांव, 21 नवंबर। अधिक बिजली बिल की बढ़ोतरी को लेकर भाजपा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विद्युत कार्यालय का घेराव किया गयाा।

भाजपा के पदाधिकारियों ने बताया कि, कांग्रेस के साल 2018 में हुए चुनाव से पहले जनघोषणा पत्र के जरिये बिजली बिल हाफ के वादे करे सरकार बनने के 4 साल बाद भी पूरा नहीं करने और 80 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दर में बढ़ोतरी करने के साथ अतिरिक्त सुरक्षा निधि जोडक़र बढ़ा हुआ बिजली बिल उपभोक्ताओं को दिया गया। इसके चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं।  बिजली बिल हाफ का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार के द्वारा सुरक्षा निधि के नाम पर विद्युत हितग्राहियों से अतिरिक्त राशि वसूला जा रहा है इसी के विरोध में विद्युत कार्यालय का घेराव किया जा रहा हैं।

3 कमरे के मकान में रहने वाले मजदूर का बिजली बिल आया 12 हजार
कोण्डागांव के विद्युत विभाग कार्यालय घेराव के दौरान नगर निवासी मोहम्मद शमशाद ने अधिक बिजली बिल से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया। मोहम्मद शमशाद ने कहा कि, व तीन कमरे के मकान में रहता है। लेकिन लगातार उसे 12000 हजार रुपए से अधिक का बिजली बिल सौंपा जा रहा है। जिसकी शिकायत वह बिजली विभाग को कर चुका है। बिजली के मनमाने बिल से परेशान होकर वह भारतीय जनता के साथ अधिक बिजली बिल की बढ़ोतरी को लेकर भाजपा द्वारा विद्युत कार्यालय का घेराव में शामिल हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news