कोरबा

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक से प्रदेश के पारंपरिक खेलों के प्रति लोगों में रूचि और उत्साह बढ़ा- महापौर
22-Nov-2022 3:09 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक से प्रदेश के पारंपरिक खेलों के प्रति लोगों में रूचि और उत्साह बढ़ा- महापौर

कलेक्टर और महापौर ने गिल्ली डंडा और रस्साकसी खेल में लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 22 नवंबर।
जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ कोरबा शहर के टीपी नगर स्थित प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में महापौर राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर  संजीव झा भी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री झा और महापौर श्री प्रसाद ने गिल्ली डंडा और रस्साकसी खेल में दाव आजमा कर जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर राज किशोर प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में पहली बार छत्तीसगढ़ के परंपरागत खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता और रुचि बढ़ाने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरुआत हुई है। इससे लोगों में अपने पारंपरिक खेलों के प्रति उत्साह भी बना है। जिले में क्लब,जोन, कलस्टर और विकासखंड स्तर के खिलाड़ी जिला स्तरीय आयोजन में शामिल हो रहे हैं।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजीव झा ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न पारंपरिक खेलों को छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में समावेश किया गया है। जिसमें प्रमुख बात यह है कि सैकड़ों खिलाडिय़ों को इस आयोजन में हिस्सा लेने का अवसर मिला है। जिससे खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं अब शहरी क्षेत्र के खिलाड़ी पांच कलस्टर लेवल पर और ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी पांच ब्लॉक में इसमें शामिल हो रहे हैं। कलेक्टर श्री झा ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी पहले की तरह जिला स्तरीय आयोजन से आगे बढक़र संभाग स्तर और फिर राज्य स्तर पर विजेता बनेंगे।

प्रतियोगिता के आयोजन अवसर पर नगर निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला पंचायत के सीईओ  नूतन कंवर, नगर निगम के आयुक्त प्रभाकर पांडे, एसडीएम कोरबा सीमा पात्रे सहित जिला प्रशासन, नगर निगम के अधिकारी, नगर निगम के पार्षदगण, एल्डरमैन सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के अंतर्गत 26 नवंबर तक विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। 14 विधाओं में 8 खेल दलीय और 6 खेल एकल स्तर पर आयोजित होंगे। जिसमें गिल्ली डंडा,खो-खो, रस्साकशी, पि_ूल, कबड्डी, गेड़ी, कंचा, बांटी, फुगड़ी, लंगड़ी दौड़, संखली, भौरा, लंबी कूद, बिलल्स, 100 मीटर दौड़ खेल होंगे। 21 नवंबर को 18 वर्ष तक बालक वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दूसरे दिन 18 वर्ष बालिका वर्ग के लिए प्रतियोगिताएं होंगी। तीसरे दिन 18 से 40 वर्ष पुरुष वर्ग के लिए, चौथे दिन 18 से 40 वर्ष महिला वर्ग के लिए। पांचवे दिन 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग और छठवें दिन 40 वर्ष से अधिक महिला वर्ग के लिए प्रतियोगिता आयोजित होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news